रोहित शर्मा नहीं, बल्कि ये सीनियर खिलाड़ी अगले वर्ल्ड कप में होगा भारत का कप्तान, गौतम गंभीर के आने से पहले हो गया साफ

Published - 19 Jun 2024, 10:52 AM

रोहित शर्मा नहीं, बल्कि ये सीनियर खिलाड़ी अगले वर्ल्ड कप में होगा भारत का कप्तान, Gautam Gambhir के आ...

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर है। बीसीसीआई आने वाले कुछ दिनों में गंभीर के नाम की आधिकारिक पुष्टि करेगा। गंभीर के कोच बनने के बाद सबसे बड़ी चुनौती अगले कप्तान को लेकर होगी। फिलहाल रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं।

उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में खेल रही है। माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट है। ऐसे में अगले सीजन में उनकी जगह कौन यह जिम्मेदारी संभालेगा। आइए आपको बताए

Gautam Gambhir लेंगे बड़ा फैसला

  • टी20 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण भारत में 2026 में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कौन करेगा?
  • क्योंकि रोहित शर्मा इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को छोड़ सकते
  • लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कप्तान कौन होगा, यह चर्चा का बड़ा विषय है।
  • ये सवाल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) के सामने कोच बनते ही खड़ा हो जाएगा।
  • इस बात की पूरी संभावना है कि हार्दिक पांड्या 2026 आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं कप्तानी

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) के कोच बनते ही हार्दिक पांड्या के टी20 फॉर्मेट में कप्तानी संभालने की संभावना काफी इसलिए भी है।
  • क्योंकि वे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में भारत की कमान संभाली थी।
  • इसके अलावा बीसीसीआई भी उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहा है।
  • साथ ही वे टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका में भी मौजूद हैं। ऐसे में उनके कप्तान बनने की संभावना काफी ज्यादा है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत

  • हार्दिक पांड्या ने जून 2022 में आयरलैंड में दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी की शुरुआत की थी।
  • उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला टी20 मैच सात विकेट से जीता था और दूसरे गेम में चार रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।
  • तब से अब तक पंड्या ने 16 टी20 और तीन वनडे मैचों में भारत की अगुआई की है। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी नहीं की है।
  • पंड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 16 टी20 में से 10 जीते हैं, जबकि पांच हारे हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। वनडे क्रिकेट में, पंड्या की अगुआई में मेन इन ब्लू ने तीन में से दो मैच जीते हैं।

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर बने कोच, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए घोषित हुई 15 सदस्यी टीम इंडिया

Tagged:

team india Gautam Gambhir hardik pandya
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर