भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैकअप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे पांड्या वनडे सीरीज में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि आखिरी बार उन्होंने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनेडे सीरीज़ खेली थी. लगभग 7 महीनों के बाद उनकी इस प्रारूप में यह पहला सीरीज़ होगी.
इसके अलावा वह लगातार टी20 फॉर्मेट में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें इस फॉर्मेट में नियमित कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. बीते मंगलवार को उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ विजयी बनाया है. हालांकि इसके बावजूद गौतम ने हार्दिक को लेकर बीसीसीआई को बड़ी चेतावनी जारी कर दी है.
Gautam Gambhir ने पांड्या के लिए कही ये बात
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टीम में रहने से काफी मजबूती मिलती है. क्योंकि पांड्या 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. वहीं गेंदबाजी में पांचवे गेंदबज की कमी पूरी करते हैं.
लेकिन हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते टीम से अंदर बाहर बने रहते हैं. जिसकी वजह से टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स' पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'रोड टू वर्ल्ड कप' में बात करते हुए कहा,
''भारत को हार्दिक पांड्या के लिए जल्दी से एक बैकअप की पहचान करने की जरूरत है. अगर उसे कुछ हो जाता है, तो भारत गंभीर संकट में पड़ जाएगा."
पठान ने कहा स्पिनर के रूप में बैकअप की नहीं है जरूरत
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि स्पिन गेंदबाजी में बैकअप की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने युवराज सिंंह का उदारहण देते हुए बताया कि उन्होंने साल 2011 में बल्लेबाजी में 362 रन बनाते हुए 15 विकेट अपने नाम किए थे. उनका मानना है कि मौजूदा टीम इंडिया में इन परिस्थितियों में आपके लिए दो स्पिन ऑलराउंडर भी पर्याप्त हैं. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,
वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी आपकी योजना का हिस्सा हो सकते हैं. हुड्डा बल्लेबाज़ हैं लेकिन न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में चार विकेट ले चुके हैं उन्हें एक लंबे रन की ज़रूरत है."
यह भी पढ़े:VIDEO: हार्दिक पांड्या ने हर्षल पटेल की इस हरकत पर खोया आपा, तो गेंदबाज को डांट खाता देख संजू की छूटी हंसी