New Update
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। उनका कोचिंग कार्यकाल इस महीने के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से शुरू होगा। भारतीय टीम 26 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
व्हाइट बॉल क्रिकेट की यह सीरीज टीम इंडिया के मुखिया के तौर पर गंभीर का पहला काम है। ऐसे में कोच बनते ही दिग्गज पूर्व खिलाड़ी जल्द ही अपने इस पसंदीदा खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपने जा रहे हैं?
Gautam Gambhir के कोच बनते ही इस खिलाड़ी की होगी वापसी!
- केकेआर को आईपीएल 2024 में कप्तानी दिलाने वाले श्रेयस अय्यर जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इन दिनों वो मैदान पर जमकर पसीना भी बहा रहे हैं।
- खबरें हैं कि वह जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
- श्रेयस अय्यर की वापसी को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जोड़ा जा रहा है।
- दरअसल, गंभीर केकेआर के मेंटर थे और अय्यर उसी टीम के कप्तान थे, ऐसे में अब इन दोनों का कॉम्बिनेशन फिर से देखने को मिल सकता है।
अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर
- श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन पर रणजी ट्रॉफी खेलने से भागने का आरोप लगा और इसके बाद उन्हें केंद्रीय अनुबंध से भी निकाल दिया गया।
- हालांकि अय्यर ने रणजी फाइनल में 90 रन बनाकर मुंबई को चैंपियन जरूर बनाया था।
- फिर उन्होंने आईपीएल में भी अपनी टीम को चैम्पियन बनाया। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनते ही श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें श्रीलंका दौरे पर कप्तान के तौर पर टी20 के लिए स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर को बाहर किये जाने पर हुआ काफी विवाद
- बता दें कि श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद काफी विवाद हुआ था।
- क्योंकि अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में 500 से ज्यादा रन बनाए थे और इसके बाद भी उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था।
- लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है। साफ है कि टीम इंडिया हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)को खुली छूट मिल रही है, उनके पास काफी अधिकार है।
ये भी पढ़ें : अगले 24 घंटे में IND-PAK की क्रिकेट के मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE