कानपुर टेस्ट प्रैक्टिस में लेट पहुंचे ऋषभ पंत, तो गंभीर ने सुनाई कड़ी सजा, कराया ऐसा काम कभी नहीं भूल पाएंगे खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rishabh Pant, ind vs ban, Team India, Bangladesh cricket team

Rishabh Pant: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट जीतने में ऋषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई थी। उनके शानदार शतक की बदौलत भारत ने यह मैच 280 रनों से जीता था। यह पारी उनके चोटिल होने के 632 दिन बाद आई थी, इसलिए अब भारतीय प्रशंसक और टीम दूसरे मैच में भी उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद करेगी। लेकिन दूसरे मैच से पहले पंत को गौतम गंभीर ने कड़ी सजा सुनाई, जिसे कभी नहीं भुला पाएंगे।

Rishabh Pant को मिली सजा

मालूम हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। लेकिन उससे पहले सभी भारतीय खिलाड़ी इस मैदान पर अभ्यास करते हुए पसीना बहा रहे हैं। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सभी इस अभ्यास के दौरान मौजूद रहे। इस अभ्यास के दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant )देरी से पहुंचे। मशहूर पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर दोनों खिलाड़ियों के अभ्यास में देरी से पहुंचने की पुष्टि की।

नेट सेशन में पंत की गेंदबाजी

विमल कुमार ने बताया कि जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) देरी से पहुंचे तो उन्होंने बल्लेबाजी छोड़कर मैदान पर गेंदबाजी का अभ्यास किया। उन्होंने नेट्स में शुभमन गिल को लेग स्पिन गेंदबाजी की। इसके बाद दोनों खिलाड़ी मजाक के मूड में दिखे।

दोनों अपने नेट सेशन के दौरान लगातार बात करते नजर आए। पंत की गेंदबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी नहीं की है। लेकिन उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग मैच के दौरान गेंदबाजी की थी। उस समय उनकी गेंदबाजी बहुत अच्छी नहीं थी।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच भारत के लिए अहम

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा अगर भारत बनाम बांग्लादेश मैच की बात करें तो यह मैच 29 सितंबर को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। 9 बजे दोनों टीमों के कप्तान सिक्का उछालेंगे, जबकि मैच 9:30 बजे शुरू होगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए WTC पॉइंट टेबल में अंक अर्जित करने के लिए अहम है।

अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो भारत को अगले 8 मैचों में से 4 मैच और जीतने होंगे। उसे डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में उनका जीत प्रतिशत 60 से ऊपर होगा। गौरतलब है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाली टीम का अंक प्रतिशत 60 से ऊपर होना चाहिए। फिलहाल भारत के 71.67 अंक हैं, जो काफी शानदार है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: ऋषभ पंत अचानक कानपुर टेस्ट से हुए बाहर

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत को मिला 638 दिन बाद टेस्ट शतक जड़ने का इनाम, ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, नंबर-1 से इतने कदम दूर

team india rishabh pant bangladesh cricket team IND vs BAN