New Update
भारत के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी पहली टीम तैयार कर ली है। श्रीलंका दौरे के लिए उन्होंने एक अनोखी टीम का चयन किया, जिसमें अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप कर रियान पराग, हर्षित राणा और भी कई युवा प्लेयर्स को टीम में मौका मिला है।
इस बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह दे दी है, जिसको पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ लगातार नजरअंदाज कर रहे थे। श्रीलंका दौरे पर इस खिलाड़ी की लगभग पांच साल के बाद टीम में वापसी हुई है।
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी की करवाई वापसी
- श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। 2 अगस्त से एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज हो जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों की इसमें वापसी होने वाली है।
- हालांकि, वनडे सीरीज के लिए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दी है, जिसे पिछले पांच सालों से चयनकर्ता और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड लगातार नजरअंदाज कर रहे थे।
- इस खिलाड़ी को आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में साल 2019 में देखा गया था। तभी से यह टीम में वापसी का इंतजार कर रहा था। हालांकि, अब गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका दिया है।
टी20 और वनडे टीम में मिली जगह
- जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं 26 वर्षीय गेंदबाज खलील अहमद हैं। उन्होंने साल 2018 में एकदिवसीय क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। हालांकि, इस प्रारूप में उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिए गए।
- लेकिन हाल ही में हुए जिम्बाब्वे दौरे पर खलील अहमद की टी20 टीम में वापसी हुई, जिसके बाद वहवनडे टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
- लेकिन पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड ने खलील अहमद को नजरअंदाज कर युवा गेंदबाजों को तरजीह दी थी, जिसकी वजह से उन्हें पांच सालों तक टीम इंडिया से दूर रहना पड़ा। वनडे सीरीज के लिए अलावा उनका चयन टी20 टीम में भी हुआ है।
ऐसा रहा है करियर
- खलील अहमद की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 11 एकदिवसीय मुकाबलों की 11 पारियों में गेंदबाजी की और 15 विकेट झटकी।
- इसके अलावा 17 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 16 विकेट दर्ज है। मालूम हो कि खलील अहमद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मुकाबले खेले थे। लेकिन इस दौरान वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे।
- इसके बावजूद चयनकर्ताओं और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन पर भरोसा जताया। ऐसे में अब उनका मकसद श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीतने का होगा।
यह भी पढ़ें: IPL खेलने लायक भी नहीं है ये फिसड्डी खिलाड़ी, फिर भी गौतम गंभीर की जिद्द पर चला गया श्रीलंका