Harshit Rana: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर को चैंपियन बनाने में तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 12 मैचों में 14 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 5वें पायदान पर रहे. टीम इंडिया के हेड कोच इस युवा खिलाड़ी को भली भांती जानते हैं.
गंभीर ने केकेआर का मेंटॉर रहते हुए हर्षित राणा की बॉलिंग को करीब से देखा है. राणा के लंबे समय से टीम में शामिल करने की मांग की जा रही थी, जिम्बाब्वे दौरे पर चांस मिला लेकिन, डेब्यू नहीं हो सकता है. लेकिन, गंभीर ने कोच बनते ही श्रीलंका दौरे के स्क्वाड में शामिल करवाने में अहम भूमिका निभाई.
गौतम गंभीर Harshit Rana पर हुए मेहरबान
- गौतम गंभीर श्रीलंका के दौरे पर पहली बार बतौर हेड कोट टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
- उनके कोच बनने के बाद कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड में चुना गया.
- उन्होंन वनडे सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जिम्बाब्वे दौरे पर राणा का यह ख्वाब अधूरा रह गया था.
- अगर हर्षित राणा इस दौरे पर अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट लेने में सफल होते हैं तो उन्हें भविष्य लगातार मौके मिल सकते हैं
फॉर्म में चल रहे इस तेज गेंदबाज को किया बाहर
- जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने बाद तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ नाइंसाफी हुई हैं.
- माना जा रहा था कि धारदार गेंदबाजी के बाद आवेश के साथ कंटीन्यू किया जा सकता है.
- लेकन, चयनकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया आवेश खान को बाहर कर तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को चुना.
- बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर आवेश खान को गिल की कप्तानी में 3 मैचों में खेलने का मौका मिला.
- जिसमें धामकेदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. जिसके बाद उन्हें नहीं चुना जाना समझ से परे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे और टी20 स्क्वाड यहां देखें
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.