ऋषभ पंत को लेकर गौतम गंभीर ने किया सनसनीखेज खुलासा, BCCI की बड़ी चाल का किया पर्दाफ़ाश
Published - 30 Dec 2022, 08:15 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका सीरीज के लिए हुए टीम सेलेक्शन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। 3 जनवरी से भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत, उनको भी इस सीरीज से बाहर रखा गया है। ऐसे में गंभीर का मानना है कि पंत को मौकों का फायदा नहीं उठा पाने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट से ड्रॉप कर दिया गया है।
Gautam Gambhir का पंत के श्रीलंका सीरीज से बाहर होने पर बड़ा बयान
3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को आराम दिया था। सूत्रों के मुताबिक उन्हें NDA में समय बिताने के लिए कहा गया था। वह इस समय अपनी घुटनों की चोट से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर रखा गया था। इसी बीच अब गौतम गंभीर का मानना है कि पंत को मौकों का फायदा नहीं उठा पाने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट से ड्रॉप कर दिया गया है। ईएसपीएन क्रिकेइंफो के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने (Gautam Gambhir) कहा,
“चयनकर्ताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें आराम दिया गया है या बाहर किया गया है। मेरे हिसाब से उन्हें व्हाइट-बॉल क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है। इसे लेकर स्पष्टता कभी नहीं रही है। ‘रेस्ट’ नाम का शब्द बहुत बड़ा है; जब हम खेल रहे थे तब यह नहीं था। या तो हमें ड्रॉप किया जाता था या चुना जाता था।”
Rishabh Pant दिए गए मौकों का फायदा नहीं उठा सके: Gautam Gambhir
गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा कि ऋषभ को सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौके मिले थे और वह इसका लाभ नहीं उठा पाए। उन्होंने कहा,
“ऋषभ को सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौके मिले थे और वह इसका लाभ नहीं उठा पाए। इशान किशन जैसे खिलाड़ी इसका लाभ उठाने में सफल रहे। शायद अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए। अगर उन्हें फिर मौका मिलता है तो वह उसका फायदा उठाएं।
इशान किशन जिस तरह से खेल रहे हैं मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में ऐसा हो पाएगा। हम बेधड़क क्रिकेट खेलने की के बारे में बात करते रहते हैं। पृथ्वी शॉ, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को स्वाभाविक रूप से इस तरह से खेलना आता है।”
Rishabh Pant को हर क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला
पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक ऋषभ को सीमित ओवर के क्रिकेट में कई मौके मिले। उन्हें नंबर 3-4-5-6 पर खेलने के अलावा ओपनिंग करने का मौका मिला। लेकिन इसके बावजूद वह कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में अब वह कोई शिकायत नहीं कर सकते। उन्होंने कहा,
“हर कोई भारतीय क्रिकेट बेधड़क क्रिकेट देखना चाहता है। ये खिलाड़ी स्वाभाविक तरीके से इस तरह खेलते हैं। ऋषभ पंत को खूब मौके मिले, इसलिए वह दोष या शिकायत नहीं कर सकते। उन्हें नंबर 3-4-5-6 पर खेलने के अलावा ओपनिंग करने का मौका मिला है। प्रबंधन ने उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में सफल होने का हर मौका दिया है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, जो ऋषभ के लिए बुरा नहीं होगा।”
इसी के साथ बता दें कि पंत (Rishabh Pant) ने भारत की ओर से अब 30 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 34.6 की औसत से 865 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी ठोके हैं। इसके अलावा कुल 66 टी20 मैच खेलते हुए 22.43 की खराब औसत से उनके बल्ले से 987 रन निकले हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर