Gautam Gambhir appoints Ryan ten Doeschate as assistant coach of Team India

Gautam Gambhir: भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. जबकि 3 वनडे मैच की सीरीज़ का आयोजन 2 अगस्त से होने वाला है. टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग में श्रीलंका रवाना हो चुकी है. भारतीय टीम में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को अलावा सीनियर खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. श्रीलंका सीरीज़ से पहले भारतीय टीम में एक विदेशी सदस्य शामिल हुआ है.

Gautam Gambhir ने किया था अप्रोच

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने हेड कोच बनते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अपनी कोचिंग युनिट में कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कही थी.
  • हालांकि अब बीसीसीआई ने उनकी बातों को स्वीकार कर लिया है. बोर्ड ने सहायक कोच की भूमिका में नीदरलैंड के पूर्व खिलाड़ी रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate)को भारतीय दल में शामिल कर लिया है.
  • रयान टेन डोशेट केकेआर के लिए भी काम कर चुके हैं. रयान टेन डोशेट,आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने के लिए अहम किरदार प्ले कर चुके हैं.

विश्व कप 2024 के बाद बदल गया कोचिंग स्टाफ

  • टी-20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो गया. उनके साथ ही अन्य कोचिंग स्टाफ का भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था.
  • बोर्ड ने नए कोच के अलावा अन्य स्टाफ को भी बदल दिया है. पूर्व बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ की जगह पर अभिषेक नायर को टीम में शामिल किया गया है. जबकि फील्डिंग कोच टी दिलीप के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा दिया गया है.

कैसा रहा है रयान टेन डोशेट का करियर?

  • 44 वर्षीय रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate)ने नीदरलैंड के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था. इसके बाद वो कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हुए.
  • उनके इंटरनेशनल आंकड़ों पर नज़र डालें तो रयान ने 33 वनडे मैच में 67 की शानदार औसत के साथ 1541 रनों को अपने नाम किया. इसके अलावा 24 टी-20 मैच में 41 की औसत के साथ 533 रन बनाए हैं.
  • वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने वनडे प्रारूप में 55 विकेट अपनी झोली में डाला है, जबकि 13 विकेट उन्होंने टी-20 में झटके हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरा खत्म होते ही एक साथ संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 खिलाड़ी, बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका देने का किया फैसला