Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India)16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की वापसी नहीं हुई है जबकि इस बार कई युवा खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक और खिलाड़ी को रिलीज करके आईपीएल फ्रैंचाईजी आरसीबी की मुश्किल को थोड़ा आसान कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः Hardik Pandya के बर्थडे पर नताशा स्टेनकोविक ने की दगाबाजी, एल्विश यादव के साथ लड़ा रहीं इश्क, VIDEO वायरल
IND vs NZ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Yash Dayal
तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में यश को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर सके थे। इस तरह से यश दयाल अभी भी अनकैप्ड खिलाड़ी है। जिसका फायदा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी को मिल सकता है।
अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर हो सकते हैं रिटेन
यश दयाल के डेब्यू ना होने से सीधे तौर पर ऱॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु को फायदा हुआ है। दरअसल ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर तक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है। नए नियमों के मुताबिक, इस बार आईपीएल के लिए टीमों के पास 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार होगा।
जिसके लिए टीमों को अपने पर्स से 4 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह से यश दयाल को आरसीबी की टीम अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर सकती है और उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपये ही खर्च करने होंगे। अगर वह डेब्यू कर लेते तो आरीबी को ज्यादा रकम खर्च करके बतौर कैप्ड खिलाड़ी रिटेन करना पड़ता।
IPL 2024 में मचाया था धमाल
आईपीएल 2024 में यश दयाल ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही बैंगलोर ने चेन्नई को नॉकआट मुकाबले में बाहर किया था। पूरे सीजन में उन्होंने 14 मुकाबले खेले और 15 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा यश के फर्स्ट क्लास करियर के आंकड़े भी बेहतरीन हैं। उन्होंने 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 78 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ेंः Mohammed Shami पर गिरी गाज, फिट होने के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, इस वजह से मिली सजा