ना बनाता है रन, ना करता है ढंग की फिल्डिंग, फिर भी इस खिलाड़ी पर मेहरबान हैं गौतम गंभीर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir, KL Rahul, Team India

Gautam Gambhir: कोच के तौर पर गौतम गंभीर के सामने अब पहले टेस्ट की चुनौती होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम के चयन में अजीत अगर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के साथ-साथ कोच गंभीर की भी भूमिका रही होगी। ऐसे में उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है, जिसका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद उसे मौका दिया गया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

इस खिलाड़ी को मौका देकर Gautam Gambhir ने की बड़ी गलती

  • आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के स्क्वॉड में सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल को भी चुना है।
  • राहुल को यह मौका देना समझ से परे है, जबकि वह पिछले कुछ समय से टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से उनका टेस्ट प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
  • लेकिन फिर उन्हें मौका दिया गया है। टीम मैनेजमेंट को राहुल की जगह सरफराज खान को आजमाना चाहिए था।

राहुल की जगह सरफराज खान को मौका दिया जाना चाहिए

  • यह तो सभी जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की टीम में सरफराज खान को मौका दिया गया है। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा।
  • यह बात साफ है। दरअसल बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीम की घोषणा की थी। इसमें सरफराज खान भी शामिल थे। टीम इंडिया के स्क्वॉड में जो खिलाड़ी शामिल उनका नाम दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में नहीं है।
  • वही इसके अलावा सभी खिलाड़ी 12 तारीख से चेन्नई में अभ्यास के लिए कैंप में शामिल होंगे। लेकिन दलीप ट्रॉफी में खेलने के कारण सरफराज को शामिल नहीं किया जाएगा, जिससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सोच केएल राहुल को प्लेइंग 11 में आगे बढ़ाने की होगी।

सरफराज खान को मौका मिलता तो होता फायदा

  • हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगर केएल राहुल की जगह सरफराज खान को मौका देते तो भारत को ज्यादा फायदा हो सकता था। उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
  • राहुल के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं और 86 पारियों में 34.08 की औसत से 2,863 रन बनाए हैं।
  • राहुल ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। सरफराज की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 की औसत से कुल 200 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार

Gautam Gambhir team india kl rahul