Gautam Gambhir: विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे हैं. 22 जून को वेस्टइंडीज़ बनाम नेपाल के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. जिसमें वेस्टइंडीज़ की ओर से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के शिष्य ने रनों का अंबार लगाया और शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली जब वेस्टइंडीज़ की टीम नेपाल के गेंदबाज़ों के आगे संघर्ष कर रही थी. इस दौरान इस बल्लेबाज़ ने चौके और छक्कों की बरसात की.
Gautam Gambhir के शिष्य ने खेली तूफानी पारी
वेस्टइंडीज़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)ने विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में अपनी तूफानी पारी का मुज़यारा पेश करते हुए शतक जमा दिया. उनका शतक ऐसे समय पर आया जब वेस्टइंडीज़ की टीम के टॉप 3 बल्लेबाज़ पवेलियन की राह लौट चुके थे. इसके बाग उन्होंने अपनी टीम की ओर से मोर्चा संभाला और धमाकेदार शतक जमा दिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान चौके और छक्कों की बरसात की. जिसके कारण वेस्टइंडीज़ की टीम इस मैच में विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. बता दें कि निकोलस पूरन आईपीएल 2023 में एलएसजी की ओर से खेलते है जिसके मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)है.
HUNDRED FOR NICHOLAS POORAN IN QUALIFIER.
He smashed 100* runs from just 81 balls in Qualifiers in tough situation for West Indies. What a hundred from Nicholas Pooran! pic.twitter.com/hwlPzQvf2B
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 22, 2023
Nicholas Pooran ने 115 रनों की खेली पारी
इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) नेपाल के गेंदबाज़ों का धागा खोलते हुए दिखाई दिए. उन्होंने क्रीज पर अपना पांव जमाने के लिए धीमी शुरुआत की उसके बाद निकोलस पूरन ने आक्रामक रूप अपनाया. उन्होंने 94 गेंद की मदद से 115 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 10 चौके को अपने नाम किया. निकोलस पूरन ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान122.34 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
वेस्टइंडीज़ ने बनाए थे 339 रन
शुरुआती 10 ओवर संघर्ष करने के बाद वेस्टइंडीज़ की टीम निकोलस पूरन और कप्तान शाई होप की शतकिया पारी की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. शाई होप ने भी 132 रनों का योगदान दिया था. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग ने 42 गेंद में 32 रन बनाए और रोवमैन पॉवेल ने 14 गेंद में 29 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स