Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी डेनियल सैम्स (Daniel Sams) इस समय इंग्लैंड में खेली जा रही वाइटैलिटी ब्लास्ट 2023 में एसेक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस टी20 लीग में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच उन्होंने 17 जून को ग्लेमॉर्गन के खिलाफ विस्फोटक पारी खेल आईपीएल फ्रेंचाइजी की मेंटर गौतम गंभीर के मुंह पर करार चाटा जड़ा है। डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने 16 गेंदों पर 40 से ज्यादा रन बनाए।
Daniel Sams ने धुआंधार पारी खेल Gautam Gambhir के मुंह पर जड़ा चाटा
दरअसल, आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को 75 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, पूरे सीजन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। कप्तान और मेंटर गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन में शामिल ही नहीं किया। वह अपने चयन का इंतजार करते हुए नजर आए।
लेकिन वाइटैलिटी ब्लास्ट 2023 में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर मेंटर को मुंह तोड़ जवाब दिया। दरअसल, 17 जून को ग्लमॉर्गन और एसेक्स के बीच साउथ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जिसमें डेनियल सैम्स ने 16 गेंदों पर 41 रन की तेजतर्रार बल्लेबाजी की।
Daniel Sams put on a finisher's masterclass against Glamorgan
41 from 16 to see @EssexCricket home 👌 #Blast23 pic.twitter.com/zLxyYTDk7u
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 17, 2023
Daniel Sams की पारी ने दिलाई एसेक्स को जीत
डेनियल सैम्स (Daniel Sams) की इस तेजतर्रार पारी ने एसेक्स को शानदार जीत दिलाई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई ग्लमॉर्गन ने छह विकेट के नुकसान पर 176 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में एसेक्स ने 16 ओवर में ही 177 रन बना लिए और 4 विकेट से जीत दर्ज की।
इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिरोज खान ने 37 गेंदों पर 61 रन बनाए। उनके अलावा डेनियल सैम्स ने 16 गेंदों पर 256.25 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए। पॉल वोल्टर ने 21 गेंदों पर 43 रन ठोके। इन तीनों की बल्लेबाजी के बूते एसेक्स ने मुकाबला अपने नाम किया। बता दें की डेनियल सैम्स ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाई।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने 1 ओवर में दिए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार