अपने लाडले को मौका देने के लिए गंभीर के चेले को रोहित शर्मा बनाएंगे वॉटर बॉय, एक भी ODI खेलने का नहीं देंगे मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir , Harshit Rana, Team India , India vs Sri Lanka ., Mohammed Siraj

Gautam Gambhir : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच कल यानी 2 अगस्त, शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी। इस पर सबकी नजरें रहेंगी। खास तौर पर तेज गेंदबाज पर सबकी नजरें रहेंगी। देखना होगा कि वो तीन गेंदबाज कौन होंगे, जिन्हें कोच गौतम गंभीर जगह देंगे। किस गेंदबाज को प्लेइंग में चुना जाएगा। ये तो पक्के तौर पर पता चल ही जाएगा। लेकिन इतना तो तय लग रहा है कि एक गेंदबाज को मौका मिलेगा। कौन है ये गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं

Gautam Gambhir के सामने ये सबसे बड़ा सवाल होगा

  • दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया कितने तेज गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में मौका देगी।
  • अगर टीम इंडिया तीन गेंदबाजों के साथ उतरती है, तो बल्लेबाजी में गहराई मिलना मुश्किल है।
  • क्योंकि भारत के तीनों ही गेंदबाज बल्लेबाजी में शानदार नहीं हैं। अगर भारत दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरता है, तो वॉशिंगटन सुंदर के रूप में एक स्पिनर के साथ भारत को बल्लेबाजी में गहराई मिलेगी।
  • इस बात की पूरी संभावना है कि भारत 2 गेंदबाजों वाली स्थिति अपनाए। ऐसे में वो दो गेंदबाज कौन होंगे, ये सवाल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सामने रहने वाला है।

अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा को आजमाया जा सकता

  • दो तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह को मौका मिलना तय है। दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है, जिन्हें चुना जा सकता है।
  • लेकिन श्रीलंका के हिसाब से संभावना है कि हर्षित राणा को भी आजमाया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए शानदार गेंदबाजी की थी, जिसकी बदौलत कोलकाता की टीम को खिताब जीतने में मदद मिली थी।
  • इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटर भी थे।
  • ऐसे में वो हर्षित की गेंदबाजी की खासियत जानते हैं, इसलिए वो उन्हें वहां आजमा सकते हैं।

हर्षित राणा का प्रदर्शन

  • अगर आईपीएल 2024 में हर्षित राणा के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2024 में उन्होंने 13 मैच खेले और 19 विकेट लिए।
  • इस दौरान उनका औसत 20.15 और इकॉनमी रेट 9.08 रहा।
  • हर्षित इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ें : सूर्या नहीं बल्कि BCCI ने धोनी-रोहित के टक्कर के इस खिलाड़ी को सौंपी होती कप्तानी, तो बना देता भारत को वर्ल्ड चैंपियन

Gautam Gambhir team india India vs Sri Lanka Mohammed Siraj harshit rana