श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुन ली गई टीम, गौतम गंभीर ने 34 साल के इस खिलाड़ी का करवाया कमबैक

author-image
Nishant Kumar
New Update
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुन ली गई टीम, Gautam Gambhir ने 34 साल के इस खिलाड़ी का करवाया कमबैक

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के कोच के तौर पर गौतम गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होने जा रहा है। श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा, जहां भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी।

ऐसे में उम्मीद है कि बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान करने जा रही है। उम्मीद है कि गंभीर टी20 सीरीज के लिए किसी सीनियर खिलाड़ी को भारतीय टीम में वापस ला सकते हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी की करवाएंगे वापसी!

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चयनकर्ताओं के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्क्वॉड सिलेक्शन में अहम भूमिका निभा सकते हैं,
  • इसलिए उम्मीद है कि गंभीर इस सीरीज में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर कड़े फैसले लेंगे।
  • इसके अलावा उम्मीद यह भी है कि वह लंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में वापस ला सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार 2 साल से हैं बाहर

  • आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं।
  • उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ है ।
  • 2022 में हुए विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।
  • मालूम हो कि उस दौरान भुवी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में चयन समिति ने उन्हें बाहर कर दिया था।
  • फिर उसके बाद पिछले करीब 2 साल से उनकी टीम इंडिया में अनदेखी हो रही है। लेकिन गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका दौरे पर उनकी भारतीय टीम में वापसी करा सकते हैं।

इस वजह से हो सकती है भुवी की वापसी

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भुवनेश्वर कुमार को वापस ला सकते हैं क्योंकि भुवी का प्रदर्शन भारत के लिए हमेशा अच्छा रहा है।
  • लेकिन उन्हें नजरअंदाज किए जाने के बाद भारत को उनके जैसा गेंदबाज नहीं मिल पाया है, जो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सके।
  • ऐसे में उनकी वापसी जल्द हो सकती है। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो भुवी ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 63, 141 और 90 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें :आर अश्विन ने बल्ले से मचाया गदर, 225 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

Gautam Gambhir team india bhuvneshwar kumar Sri Lanka vs India