बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद टी20 से भी इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, गौतम गंभीर ने नहीं किया बर्दाश्त

Published - 28 Sep 2024, 10:10 AM

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद टी20 से भी इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, Gautam Gambhir ने टीम में नहीं क...

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम इन दिनों दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया को 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज भी केलनी है लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम सेलेक्शन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है तब से कई ऐसे खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिन्होंने पिछले मुकाबलों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसा ही एक गेंदबाज के साथ भी हुआ है जिसे बिना किसी वजह से के गंभीर ने पहले टेस्ट टीम से बाहर किया और अब टी20 टीम से भी उसकी छुट्टी होना लगभग तय नजर आ रहा है।

यह भी पढ़िए- कमिंडु मेंडिस के बल्ले से निकली रिकॉर्ड की झड़ी, 8 मैचों में रच दिए कीर्तिमान, नहीं कर पाए रोहित-विराट

Gautam Gambhir ने किया मुकेश कुमार का पत्ता साफ

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव किए हैं। उनके कोच बनने के बाद कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है लेकिन कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।

ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं मुकेश कुमार जिन्हें पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया और उसके बाद अब टी20 सीरीज से भी उनकी छुट्टी होना तय माना जा रहा है। मुकेश कुमार ने भारतीय टीम के लिए पिछली कुछ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।

मुकेश कुमार का भारतीय टीम में प्रदर्शन

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) टीम इंडिया के लिए टी20, वन-डे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच विशाखापटनम में खेला था जिसकी दूसरी पारी में उन्होंने एक बल्लेबाज को आुट किया था। वन-डे में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तो वहीं जिमबाब्वे के खिलाफ हरारे में इसी साल उन्होंने टी20 मैच खेला था। उन्होंने अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं।

Gautam Gambhir के नए युग की शुरूआत

टी20 इंडरनेशनल की बात करें तो ये गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए हेड कोच के तौर पर दूसरी सीरीज होगी। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

जितेश शर्मा की विकेटकीपर ऑप्शन के के तौर पर टीम इंडिया में एंट्री हो रही है तो वहीं संजू सैमसन मेन विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे। इसके अलावा जिमबाब्वे सीरीज में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को भी टीम में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़िए- लियाम लिविंगस्टोन ने 24 करोड़ी गेंदबाज का रातों-रात खत्म किया करियर, 1 ओवर में ही पूरे कर डाले सारे अरमान

Tagged:

team india Gautam Gambhir Mukesh Kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.