जिसने टीम इंडिया की नाक कटवाई, गौतम गंभीर उसे बनाएंगे कप्तान, श्रीलंका सीरीज से होने वाला है बड़ा खेल

author-image
Nishant Kumar
New Update
जिसने टीम इंडिया की नाक कटवाई, Gautam Gambhir उसे बनाएंगे कप्तान, श्रीलंका सीरीज से होने वाला है बड़ा खेल

Gautam Gambhir: टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करेगी। भारत और श्रीलंका 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे। टीम इंडिया के साथ इस दौरे से गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच कार्यकाल शुरू होगा।

ऐसे में इस बात पर चर्चा हो रही है कि टीम इंडिया की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। क्योंकि बीसीसीआई कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम देगा। रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का भार किसके कंधों पर होगा?

खासकर वनडे सीरीज को लेकर फैंस के बीच इस बात की काफी चर्चा है। इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक एक फ्लॉप खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को देंगे वनडे सीरीज की कप्तानी

  • बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी के लिए केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के नाम पर चर्चा हो रही है।
  • लेकिन हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक ने निजी कारणों का हवाला देते हुए वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई से अपना नाम वापस ले लिया है,
  • जिससे काफी हद तक साफ हो गया है कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया की जिम्मेदारी राहुल ही संभाल सकते हैं।
  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कोचिंग कार्यकाल में ये पहला वनडे होगा।

टीम इंडिया की रीढ़ बनेंगे केएल राहुल

  • अमेरिका-वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल को मौका नहीं मिला था।
  • लेकिन अब राहुल श्रीलंका दौरे पर टीम की रीढ़ साबित हो सकते हैं। क्योंकि राहुल का वनडे में प्रदर्शन शानदार रहा है, इसलिए बीसीसीआई राहुल को वनडे की कप्तानी सौंपेगी।
  • अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 75 वनडे मैचों में 50.35 की औसत से 2820 रन बनाए हैं।
  • इसमें सात शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह वनडे सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में कैसी कप्तानी करेंगे।

2023 विश्व कप में केएल राहुल का प्रदर्शन

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच का पदभार संभाल लिया है।
  • अब भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। केएल राहुल ने 2023 वनडे विश्व कप में 450 से ज्यादा रन बनाए।
  • उन्होंने 10 पारियों में 75.33 की बेहतरीन औसत से 452 रन बनाए। उन्होंने उस टूर्नामेंट में एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए।
  • राहुल और गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक साथ काम कर चुके हैं।
  • राहुल जहां एलएसजी के कप्तान हैं, वहीं गंभीर 2022 और 2023 में लखनऊ के मेंटर थे। ऐसे में चर्चा है कि राहुल लंबे समय तक वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : आर अश्विन ने बल्ले से मचाया गदर, 225 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

Gautam Gambhir kl rahul Sri Lanka vs India