IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर ने अचानक तोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स से नाता, अब इस IPL टीम के बने मेंटोर

Published - 22 Nov 2023, 06:52 AM

gautam gambhir left lsg and become mentor of kkr for ipl 2024

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने IPL की लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपना करार खत्म कर लिया है. गंभीर IPL 2024 में लखनऊ के मेंटर नहीं होंगे. गंभीर के एलएसजी से अलग होने की खबरें तभी से चल रही थी जब एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को टीम का हेड कोच बनाया गया था. अब इन खबरों पर विराम लग गया है. गौतम IPL के अगले सीजन में अब लखनऊ की जर्सी में नहीं दिखेंगे.

गौतम गंभीर ने अचानक तोड़ा LSG से नाता

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स लीग में शामिल हुई थी और उसी समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का टीम का मेंटर बनाया गया था. बतौर मेंटर उनका कार्यकाल अच्छा रहा था और IPL 2022 और IPL 2023 दोनों ही सीजन में उनकी मेंटरशिप में लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बनाई. हालांकि लखनऊ खिताब नहीं जीत सकी. मेंटर के रुप में गंभीर काफी चर्चित भी रहे और उनके प्रभाव के आगे हेड एंडी फ्लावर कहीं गुम से ही रहे. गंभीर ने सोशल मीडिया के माध्यम से लखनऊ टीम से अलग होने की जानकारी दी है और टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के प्रति अपना आभार जताया है.

Gautam Gambhir की हुई घर वापसी

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

लखनऊ से नाता तोड़ने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने पुराने घर में लौट चुके हैं. जी हां...गौतम गंभीर अब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर होंगे. केकेआर ने गंभीर को अगले सीजन के लिए अपना मेंटर बनाया है. केकेआर ने सोशल मीडिया के माध्यम से गंभीर के टीम से बतौर मेंटर जुड़ने की जानकारी दी है. केकेआर ने गंभीर के स्वागत में लिखा है, 'वेलकम बैक होम.'

कोलकाता को 2 बार चैंपियन बना चुके हैं गंभीर

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कोलकाता से पुराना नाता रहा है. गंभीर 2011 से लेकर 2017 तक कोलकाता के लिए खेल चुके हैं और अपनी कप्तानी में उन्होंने केकेआर को 2 बार IPL का खिताब दिलाया है. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 में सीएसके और 2014 में पंजाब को हराकर IPL का खिताब जीता था. गंभीर के जुड़ने के बाद टीम अपने तीसरे खिताब की तरफ देखेगी. IPL में 154 मैच खेलने वाले गंभीर ने 2011 से 2017 के बीच कोलकाता के लिए 108 मैच खेले हैं जिसमें 27 अर्धशतक जड़ते हुए 3035 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही ICC ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, गेंदबाजों को हुआ बड़ा नुकसान, तो बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले

ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

Gautam Gambhir IPL 2024 ipl kkr Kolkata Knight Riders LSG