भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया को अपने तरीके से संभालना चाहते हैं। इस पद को पाने से पहले ही उन्होंने बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें रखी थीं, जिसमें टीम पर पूरा नियंत्रण और स्टाफ सदस्यों को चुनने की आजादी की मांग की गई थी।
इसी कड़ी में अब गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कोचों का चयन कर लिया है। उन्होंने वो चेहरे तय कर लिए हैं जो उनके सपोर्टिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। तो आइए जानते हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने किन-किन दिग्गजों को टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है…
Gautam Gambhir ने चुना अपना सपोर्टिंग स्टाफ
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक नए सपोर्टिंग स्टाफ का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई जल्द ही गौतम गंभीर के साथियों के नाम का खुलासा कर दे।
- लेकिन उन दिग्गजों के नामों का खुलासा हो गया है जो नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ टीम इंडिया के लिए काम करते हुए नजर आने वाले हैं।
- हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि कौन-कौन से चेहरे भारत के कोचिंग स्टाफ में नजर आने वाले हैं। एक भारतीय और एक न्यूजीलैंड टीम का खिलाड़ी असिस्टेंट कोच होगा।
एक बार फिर इन दिग्गजों के साथ काम करेंगे Gautam Gambhir
- क्रिकबज़ की खबर के मुताबिक सहायक कोच की भूमिका भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर और कीवी टीम के पूर्व खिलाड़ी रियान टेन डोइशे निभाएंगे।
- पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल को एक बार फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ काम करने का मौका मिला है। संभावना है कि वह गेंदबाजी कोच होंगे।
- इससे पहले जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे, तब मोर्ने मोर्कल टीम के गेंदबाजों का नेतृत्व कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग कोच में बदलाव करने का फैसला नहीं किया है।
श्रीलंका दौरे से पहले होगा सपोर्टिंग स्टाफ का ऐलान!
- टी दिलीप भारतीय टीम के फील्डिंग कोच होंगे और राहुल द्रविड के अब गौतम गंभीर के साथ मिलकर टीम के प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगे। बात की जाए फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की तो इस रोल के लिए कमलेश जैन को चुना गया है।
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे। इस दौरान टीम के अभिषेक नायर और रियान टेन डोइशे टीम के सहायक कोच थे।
- खबर है कि टीम इंडिया के श्रीलंका रवाना होने से पहले ही टी दिलीप और अभिषेक नायर को उनकी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा रियान टेन डोइशे और मोर्ने मोर्कल कब टीम से जुड़ेंगे यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को दिया झटका, जल्द इस फ्रेंचाईजी के बनने वाले हैं कप्तान
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया! बुमराह बने कप्तान, रोहित-कोहली की हुई छुट्टी