"दोनों की तुलना करना बेवकूफी है", सचिन और विराट की तुलना करने पर भड़के गौतम गंभीर, कोहली के खिलाफ उगला जहर
Published - 11 Jan 2023, 09:23 AM

श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद से ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है। हर कोई उनकी इस शतक से काफी खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक बयान ने तहलका मचा दिया है। उन्होंने विराट के शतक जड़ने के बाद ऐसा कुछ कह दिया जिसको सुनकर सब हैरान हो गए। उन्होंने उन फैंस की क्लास लगाई जो विराट की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर रहे थे।
Gautam Gambhir का विराट की सचिन से तुलना करने वाले फैंस पर फूटा गुस्सा
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73वां शतक जड़ा। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड भी तोड़े। जिसके बाद से फैंस उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर के साथ करने लगे। लेकिन कोहली का सचिन से तुलना गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को रास नहीं आया और उन्होंने इन फैंस को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना हो ही नहीं सकती। स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी करते हुए गंभीर ने कहा,
"सचिन तेंदुलकर कभी 5 फील्डर के साथ नहीं खेले (मतलब उनके टाइम में पावरप्ले नहीं होता था) सचिन ने जिस दौर में खेला वो विराट के दौर से बिल्कुल ही अलग था. हालांकि, विराट कोहली मॉर्डन डे ग्रेट हैं इस बात में कोई शक नहीं है।"
Gautam Gambhir को फैंस ने किया ट्रोल
गौरतलब यह है कि गौतम गंभीर के ये शब्द विराट के फैंस के दिल पर तीर की तरह चुभे। जिसके बाद उन्होंने पूर्व खिलाड़ी को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते हूर ढेरों मीम्स शेयर किए। हालांकि, ये पहली बार नहीं हो रहा है जब गौतम को विराट कोहली के उल-जुलूल बयान देने की वजह से ट्रोल होना पड़ा है।
इससे पहले भी इसी कारण ट्रोल हो चुके हैं। वहीं, अगर मैच की बात करें तो कोहली ने 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 87 गेंदों पर 113 रन बनाए थे। ये उनका वनडे क्रिकेट में बैक टू बैक दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में शतक जड़ा था।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर