गौतम गंभीर के लाडले ने पाकिस्तान की कर दी खटिया खड़ी, लगा दी छक्के-चौकों की झड़ी, 187 के स्ट्राइकरेट से कूटे रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Gautam Gambhir के लाडले ने पाकिस्तान की कर दी खटिया खड़ी, लगा दी छक्के-चौकों की झड़ी, 187 के स्ट्राइकरेट से कूटे रन

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir )अपनी मेंटॉरशिप केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने में सफल रहे. उनकी शानदार कोचिंग के दम पर कोलकाता के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. आईपीएल सीज़न खत्म हो जाने के बाद केकेआर का एक खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ आग उगल रहा है. इस खिलाड़ी ने पाक के खिलाफ 187 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूट कर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए साथ ही अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

Gautam Gambhir के साथी का जलवा

  • केकेआर की ओर से इस बार ज्यादातर मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले फिल साल्ट (Phil Salt) को आखिरी कुछ मैचों के लिए केकेआर का साथ छोड़ना पड़ा था.
  • उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की सीरीज़ खेलना ज्यादा ज़रूरी समझा.
  • पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मैच में साल्ट ने आईपीएल की तरह ही खतरनाक बल्लेबाज़ी कर पाकिस्तान टीम के गेंदबाज़ो के होश उड़ा दिए.
  • उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की. साल्ट ने 24 गेंद में 187.50 के स्ट्राइक रेट के साथ 45 रनों को अपने नाम किया. जिसमें 6 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल हैं.
  • उनकी तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटा दी.

ऐसा था मैच का हाल

  • चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.5 ओवर में 157 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन उस्मान खान ने बनाए. उन्होंने 21 गेंद में 38 रनों की पारी खेली.
  • उनके अलावा बाबर आज़म 22 गेंद में 36 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 16 गेंद में 23 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने फिल साल्ट और जोस बटलर के दम पर मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया.
  • बटलर ने भी 21 गेंद में 39 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड ने 7 विकेट से मुकाबला जीत सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा जमाया.

आईपीएल 2024 रहा था शानदार

  • फिल साल्ट को गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका दी. साल्ट ने भी लगभग सभी मैच में आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
  • उन्होंने 12 मैच में 39.55 की औसत के साथ 435 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 182.01 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर 4 अर्धशतक अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की आलोचना करना इस कमेंटेटर को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी

Gautam Gambhir ENG vs PAK Phil Salt T20 World Cup 2024