INDvsENG: गौतम गंभीर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, इस तेज गेंदबाज को अगले टेस्ट मैच में ना चुने
Published - 07 Feb 2021, 01:21 PM

Table of Contents
भारतीय सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले मैच को पूरी तरह से अपनी पकड़ में बनाए रखा है। पहले भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे, तो उसके बाद भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते जा रहे हैं। एक तरफ मैच भारत के हाथ से निकलता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को एक बड़ी चेतावनी दी है।
जसप्रीत बुमराह को अगले टेस्ट में नहीं चाहिए चुनना
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय सरजमीं पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए। मगर अब गौतम गंभीर का मानना है कि अगले टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट को जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें पिंक बॉल टेस्ट के लिए बचा कर रखना चाहिए। गंभीर ने कहा,
“मुझे नहीं लगता कि बुमराह को अगले टेस्ट मैच के लिए चुना जाना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत को उसे पिंक बॉल टेस्ट के लिए बचाकर रखना चाहिए। बुमराह एक एक्स-फैक्टर गेंदबाज हैं, फिर चाहे पिच कैसी भी हो और आपको इसी बात का ध्यान रखना चाहिए।”
लंबे सेशन तक नहीं करा सकते गेंदबाजी
पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के सामने 36 ओवर में 2.30 की इकोनॉमी के साथ 84 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए। इस बात में कोई शक नहीं है कि बुमराह भारत के नंबर-1 तेज गेंदबाज हैं और उनका फिट बने रहना भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। इसपर गंभीर ने सलाह देते हुए कहा,
“जसप्रीत बुमराह को लंबे सेशन तक गेंदबाजी नहीं करवा सकते। उन्हें छोटे-छोटे स्पैल दो ताकि बीच में जल्दी से विकेट मिल जाए। लेकिन लंबे स्पैल नहीं, क्योंकि वह इस सीरीज में बेहद अहम साबित होंगे।”
टीम इंडिया के पास हैं ये तेज गेंदबाजी विकल्प
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में दो तेज गेंदबाजों को खिलाया, जिसमें जसप्रीत बुमराह व अनुभवी इशांत शर्मा शामिल रहे। मगर अब यदि आप स्क्वाड में नजर डालें, तो टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर व हार्दिक पांड्या ( तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर) के रूप में अच्छे विकल्प मौजूद हैं।
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान किया था और सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी गाबा टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की थी और 7 विकेट चटकाए थे और हार्दिक पांड्या सीमित ओवर में कमाल के फॉर्म में नजर आए हैं, जिसके चलते लंबे वक्त बाद टेस्ट स्क्वाड में उनकी वापसी हुई है।