गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरूआत 19 सितंबर होगी. जबकि भारत को सीरीज के बाद इंग्लैंड का दौरान करना है. जहां 5 मैच की टेस्ट सीरीज होगी.
जबकि जनवरी-फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. उससे पहले गंभीर ने एक खिलाड़ी की टेस्ट में वापसी कराने के लिए कड़ी नसीहत दी है. उस खिलाड़ी ने भी लंबे अर्से के बाद लाल बॉल से गेंदबाजी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं उस चैंपियन खिलाड़ी के बारे में...
Gautam Gambhir ने चैंपियन खिलाड़ी को रहे हैं तैयार
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका खिलाफ हेड कोच की कमान संभाली थी.
- जहां भारत को टी20 सीरीज में जीत और वनडे सीरीज में हार मिली थी.इस दौरान गंभीर ने ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ियों के साथ लंबी चर्चा की थी.
- जिसमें उन्होंने साफ तौर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रहने के लिए कहा और खासतौर से उन्होंने टेस्ट में अपने आप को तैयार करने के लिए जोर दिया.
- इस चर्चा में हार्दिक पांड्या भी मौजूद रहे थे. वहीं अब पांड्या हेड कोच गंभीर की उन बातों का अमल कर रहे हैं.
- हार्दिक ने टेस्ट की धुरंधर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले लाल बॉल से बॉलिंग करना शुरू कर दी है.
Hardik Pandya started bowling with a red ball and that means maybe Gautam Gambhir has asked him to be ready for the Australia and England tour.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 12, 2024
If he returns to the test cricket then surely it's going to give better balance to the team, better chance to beat them. pic.twitter.com/akdQuVUIaT
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता सकती है चांस
- सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें पांड्या ने लाल गेंद से गेंदबाजी शुरू कर दी है.
- इसका मतलब है कि शायद गौतम गंभीर ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार रहने का आदेश है.
- अगर, वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हैं तो निश्चित रूप से इससे टीम को बेहतर संतुलन मिलेगा और भारत के पास ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हराने का बेहतर मौका मिलेगा.
हार्दिक पंड्या लाल गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं. क्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है तैयारी?
— Cricket Country_Hindi (@CC_Hindi) September 13, 2024
Video- Hardik Pandya Instagram pic.twitter.com/CvesZPzPMR
साल 2018 से नहीं खेला कोई टेस्ट
- हार्दिक पांड्या को सीमित फॉर्मेट में खेलते हुए देखा जाता है. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को चैंपियन बनाया.
- लेकिन, पांड्या टेस्ट से दूर ही रहते हैं. क्योंकि, उनकी बॉड़ी इस प्रारूप के लिए तैयार नहीं है. उन्हें लंबे बॉलिंग स्पेल में दिक्कत होती है.
- बता दें कि पांड्या ने भारत के लिए साल 2018 से कोई टेस्ट नहीं खेला हैं. उन्होंने कुल 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं.
- जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं गेंदबाजी की बात करें को हार्दिक ने टेस्ट में 17 विकेट लिए हैं.