New Update
Gautam Gambhir: भारतीय टीम को नया हेड कोच गौतम गंभीर के रूप में आखिरकार मिल ही गया. कई कयासों के बाद बोर्ड ने 9 जुलाई को गौती को बड़ी ज़िम्मेदारी देने का ऐलान कर दिया. विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ कार्यकाल खत्म हो गया है. ऐसे में उनके साथ कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किए जाएंगे. ऐसे में खबरे आ रही हैं कि गंभीर 2 खिलाड़ी को अपनी कोचिंग युनिट में बड़ी ज़िम्मेदारी देना चाहते हैं, जबकि बीसीसीआई की पहली पसंद ज़हीर खान और वीरेंद्र सहवाग है.
Gautam Gambhir इन दो खिलाड़ी को देना चाहते हैं ज़िम्मा!
- भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कोच कि नियुक्ति अपनी पसंद के हिसाब से करना चाहते हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बतौर बल्लेबाज़ी कोच अभिषेक नायर और गेंदबाज़ी कोच के रूप में विनय कुमार को देखना चाहते हैं.
- हालांकि बोर्ड की पहली पसंद वीरेंद्र सहवाग और ज़हीर खान है. गंभीर ने हाल ही में अभिषेक नायर के साथ मिलकर केकेआर के लिए शानदार काम किया था. दोनों ने मिलकर केकेआर को खिताब जीताने में मदद की थी.
बोर्ड की पसंद सहवाग और ज़हीर
- रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कोचिंग युनिट में बीसीसीआई बतौर बैटिंग कोच वीरेंद्र सहवाग को हिस्सा बनाना चाहती है, जबकि गेंदबाज़ी कोच में बोर्ड की पहली पसंद ज़हीर खान है.
- दोनों खिलाड़ी भारत को विश्व चैंपियन बनाने में साल 2011 में अहम भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा दोनों कई सालों तक भारत का एक साथ प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
- ऐसे में बोर्ड इन दो खिलाड़ियों को अधिक तरजीह दे रही है, लेकिन गंभीर की पसंद अभिषेक नायर और विनय कुमार हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक गंभीर के अलावा अन्य कोचिंग स्टाफ का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड आखिरी बैटिंग और बॉलिंग कोच का ज़िम्मा किस खिलाड़ी को देती है?
श्रीलंका दौरे पर होगी शुरुआत
- मौजूदा समय में भारतीय टीम पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर हैं. वीवीएस लक्ष्मण बतौर हेड कोच टीम के साथ मौजूद हैं.
- हालांकि भारतीय टीम 27 जुलाई से 3 मैच की टी-20 सीरीज़ और 3 मैच की वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका रवाना होगी. बतौर हेड कोच गंभीर के लिए ये पहला दौरा होगा.
- दौर के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आऱम ले सकते हैं. ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट