Gautam Gambhir: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम को झटका देने के लिए गौतम गंभीर पूरी तरह से तैयार हैं। इसकी बड़ी वजह हाल ही में एलएसजी में एंट्री हुई एक दिग्गज को माना जा रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही गंभीर को लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) से बाहर देख सकते हैं। क्योंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि एंडी फ्लावर के कोचिंग पद से हटने के बाद अब वो भी टीम का साथ देने को तैयार नहीं हैं। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।
एलएसजी को झटका देने के लिए तैयार हैं Gautam Gambhir
मालूम हो एमएसके प्रसाद टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता भी रह चुके हैं। उन्हें एलएसजी में रणनीतिक सलाहकार की भूमिका दी गई है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। एमएसके प्रसाद प्रतिभा खोज और प्रतिभा विकास प्रमुख के रूप में फ्रेंचाइजी की सहायता करेंगे। हाल ही में एलएसजी ने एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच नियुक्त किया है।
इसके बाद अब ऐसा कहा जा रहा है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 2024 सीज़न में एलएसजी टीम के साथ नहीं दिखेंगे। वे एलएसजी से बाहर निकलने के लिए तैयार हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स एक बार फिर टीम का पुनर्गठन कर रही है। एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच नियुक्त करना इस बात का संकेत है।
केकेआर के साथ जल्द जुड़ सकते हैं गौतम गंभीर
दैनिक जागरण के हवाले से आ रही एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की एंडी फ्लावर के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी एलएसजी से बाहर होंगे। इस बारे में एक सूत्र ने कहा, 'मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। एंडी के बाद गौतम भी एलएसजी छोड़ने को तैयार हैं. बस इससे आगे और पीछे मुझसे कुछ मत पूछिएगा।' ऐसी भी चर्चा है कि गंभीर की घर वापसी हो सकती है। यानी वह कोलकाता नाइट राइडर्स में वापस जा सकते हैं। बता दें कि उनके नेतृत्व केकेआर टीम 2 बार चैंपियन बन चुकी है।
Gautam Gambhir is ready to leave Lucknow Supergiants. (Dainik Jagran). pic.twitter.com/2YTM5QCU2b
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2023
एमएसके प्रसाद के अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा
हालांकि अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) केकेआर टीम के मेंटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा अगर एमएसके प्रसाद की बात करें तो लखनऊ सुपर जाइंट्स को प्रसाद के अनुभव का फायदा मिलेगा। प्रसाद आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के संचालन निदेशक के पद पर हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 1999 से 2001 के बीच 6 टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले हैं। उनके पास 96 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है।
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी की टीम CSK ने तोड़ा RCB और MI का घमंड, ट्रॉफी के बाद अब इस मामले में भी रचा इतिहास