New Update
- टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं, जिसकी वजह से अचानक वो ट्रेंड पर आ जाते हैं।
- हाल ही में गौतम गंभीर ने एक बार फिर ऐसी बात कही है, जिससे हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। आईपीएल 2024 शुरू होने से चंद घंटे पहले उन्होंने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है जिसके लिए वह गोली भी खा सकते हैं।
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि वह इस खिलाड़ी पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी, जिसके लिए पूर्व बल्लेबाज को अपनी जान की भी नहीं है परवाह....
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी के लिए सीने पर गोली खाने को हैं तैयार
- आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई जर्सी के लॉन्च के लिए इवेंट रखा था, जिसमें टीम के खिलाड़ियों समेत स्टाफ मेंबर्स ने भी हिस्सा लिया है। इस दौरान पत्रकारों ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से कुछ सवाल भी किए।
- जर्सी लॉन्च इवेंट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने फ्रेंचाइजी के पूर्व खिलाड़ी रेयान टेन देशकोटे को याद करते हुए बड़ी बात कही। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं।
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रेयान टेन देशकोटे (Ryan ten Doeschate) के लिए कहा कि "अगर मैं नि-स्वार्थता की बात करुं तो रेयान टेन डेशकोटे से बड़ा इस मामले में कोई नहीं है। वो सबसे बड़े टीम मैन थे, जिनके साथ मैंने खेला। मैं उनके ऊपर आंख मूंद कर विश्वास कर सकता हूं और उनके लिए गोली भी खा सकता हूं।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को दिया लीडर बनने का क्रेडिट
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि उनके लीडर बनने में रेयान टेन देशकोटे का अहम योगदान रहा है। उन्हीं की वजह से उनमें नेतृत्व करने की क्षमता विकसित हुई है। साथ ही उनका कहना है कि रेयान टेन देशकोटे से उन्होंने निस्वार्थता से खेलना सिखाया है।
- गौतम गंभीर ने आगे कहा, "साल 2011 में केकेआर के कप्तान के तौर पर मेरे पहले मैच में हमारे पास ओवरसीज खिलाड़ी के केवल चार ही ऑप्शन उपलब्ध थे। रेयान टेन डेशकोटे वर्ल्ड कप में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके आ रहे थे। हमने केवल तीन ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ वो मैच खेला था। डेशकोटे उस मैच में ड्रिंक्स कैरी कर रहे थे लेकिन उनके चेहरे पर बिल्कुल भी निराशा के भाव नहीं थे। उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे निस्वार्थ भाव से खेला जाता है। इन लोगों ने मुझे लीडर बनना सिखाया।"
IPL 2024 से पहले एक बार फिर KKR से जुड़े Gautam Gambhir
- आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बार फिर एंट्री हुई है। आगामी में सीजन में वह टीम के मेंटोर होंगे। अपने मार्गदर्शन से वह टीम को चैंपियन बनाने में योगदान देंगे।
- गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल का खिताब दिलाया है। साल 2012 और 2014 में टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। इस दौरान टीम की कमान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हाथों में थी।
- आईपीएल 2024 में फैंस और केकेआर टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि गौतम गंभीर के नेतृत्व में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखाया और ट्रॉफी कब्जा कर सके। हालांकि, इस सीजन कोलकाता की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
कप्तान की हुई वापसी
- आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान की टीम में वापसी हो गई है। दरअसल, आईपीएल 2023 में इंजरी के चलते धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके थे। इसलिए उनकी जगह नितीश राणा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।
- नितीश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके चलते टीम ग्रुप स्टेज से ही टीम बाहर हो गई थी। लेकिन अब कप्तान श्रेयस अय्यर वापिस से बागडोर संभालते हुए टीम को खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे।
- बता दें कि केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को करीब 24 करोड़ रुपए की रकम देकर टीम में शामिल किया है। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, अब आईपीएल 2024 में सबकी निगाहे उनके प्रदर्शन पर होगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू