बांग्लादेश के खिलाफी जारी तीन मैच की टी20 सीरीज में भारत की युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित किया है। सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में खिलाड़ी बेखौफ नजर आए हैं। टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए युवा ब्रिगेड ने टीम को लगातार दो मैच जीतने में मदद की। लेकिन इस बीच गौतम गंभीर ने एक खिलाड़ी को नजरअंदाज कर बड़ा फैसला उठाया। बार-बार टीम में जगह मिलने के बावजूद इस खिलाड़ी को मुख्य कोच द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।
अपने ही चहेते का करियर डुबेना में लगे हैं Gautam Gambhir
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। युवा खिलाड़ियों को अवसर देकर उनकी काबिलियत परखी जा रही है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी लगातार नजरअंदाज हो रहा है।
जहां नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव को टीम में पहली बार चुने जाने के बाद डेब्यू करने का मौका मिल गया तो वहीं हर्षित राणा अभी तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं। भारतीय चयनकर्ता कई बार उन्हें टीम में शामिल कर चुके हैं। पर कप्तान और मुख्य कोच ने अभी तक उन पर भरोसा नहीं दिखाया है।
बार-बार स्क्वॉड में शामिल करने के बावजूद नहीं दे रहे डेब्यू
हर्षित राणा को तीन बार टीम इंडिया में जगह मिल चुकी है। IND vs BAN टी20 से पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए चुना गया था। हालांकि, इस दौरान भी वह बेंच गर्म करते नजर आए थे। युवा गेंदबाज का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कमाल का रहा था।
उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था। इसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओ टीम में जगह दी। लेकिन अब गौतम गंभीर और कप्तान द्वारा लगातार अनदेखी के कारण उनका करियर बर्बाद होता नजर आ रहा है।
IPL 2024 में मचाया था धमाल
कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभालने के बाद हर्षित राणा की किस्मत चमक सकती है। दरअसल, आईपीएल 2024 में दोनों ने कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था।
इस दौरान गौतम गंभीर और मयंक यादव ने एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया। लेकिन इसके बावजूद हेड कोच युवा गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका देने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हालांकि, इसकी वजह से गौतम गंभीर सवालों के घेरे में भी आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: दूसरे टी20 में बदल जाएगी Team India की पूरी प्लेइंग-XI, ये 3 मैच विनर होंगे बाहर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 भारतीय सितारों को रिलीज कर देगी फ्रेंचाइजी, करोड़ों से लाखों में पहुंचेगी की कीमत