रियान पराग की वजह से भारत के सुनील नरेन का हो रहा है करियर बर्बाद, गौतम गंभीर चाह कर भी नहीं दे रहे मौका
By Alsaba Zaya
Published - 29 Jul 2024, 06:46 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है. इन दिनों भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम को 3 मैच की वनडे सीरीज़ 2 अगस्त से खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया अब तक 2 टी-20 मैच खेल चुकी है. लेकिन एक खिलाड़ी को अब तक भारतीय प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. जबकि ये खिलाड़ी भारत का सुनील नरेन कहा जाता है.
रियान पराग की वजह से नहीं मिल रहा मौका
- रियान पराग (Riyan Parag)को भी भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए मौका दिया गया है. लेकिनअब तक खेले गए 2 मैच में कमाल का प्रदर्शन नहीं किया.
- पहले मैच में उन्होंने खराब बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 7 रन बनाए थे. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट झटक लिया था, जिसकी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के सुनील नरेन कहे जाने वाले खिलाड़ी को दूसरे मैच में मौका नहीं दिया.
- उन्होंने पराग को ही दूसरे मैच में शामिल करना सही समझा.
गंभीर नहीं दे रहे हैं मौका!
- श्रीलंका के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिल रहा है. सुंदर को भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ में शामिल किया गया है.
- लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर रहे हैं. गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि पराग अपनी बल्लेबाज़ी से भारत के लिए अधिक योगदान दे सकते हैं.
- साथ ही वो टीम के लिए ज़रूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. वहीं सुंदर के पास पराग ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने की क्षमता नहीं है. ऐसे में उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है.
ज़िम्बाब्वे दौरे पर किया प्रभावित
- सुंदर भारतीय टीम के हमेशा इर्द गिर्द घुमते रहते हैं. आईपीएल 2024 के बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में खेलने का मौका मिला.
- बल्लेबाज़ी में तो नहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने खासा कमाल किया. उन्होंने इस श्रृंखला में खेले गए 5 मैच में 8 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.