इंग्लैंड में सिर्फ टूरिस्ट बनकर गया ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर को 1 मैच खिलाने का भी नहीं भरोसा

Published - 05 Jul 2025, 02:12 PM | Updated - 05 Jul 2025, 02:42 PM

England 2

2 जुलाई से इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर सौंपी गई है। इस मैच को जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश टीम को कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों ही विभाग में टीम प्रभावशाली रही। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी को बेंच गर्म करना पड़ा। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले टेस्ट (England vs India) के बाद दूसरे मुकाबले में इसको प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।

England vs India: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सिर्फ 'टूरिस्ट' बनकर रह गया ये खिलाड़ी

इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेल जा चुके हैं। लेकिन इस दौरान एक स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है। 2 जुलाई से एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट के लिए भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला। ज

बकि उम्मीद की जा रही थी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में इस गेंदबाज को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। लेकिन टीम मैनेजमेंट में ने उनसे पहले आकाश दीप को तरजीह दी। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि ये क्रिकेटर इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट बनकर गया है।

England vs India: गौतम गंभीर को 1 मैच खिलाने का भी नहीं भरोसा

जिस खिलाड़ी की हम यहां बात कर रहे हैं वो भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह है। सीमित ओवर में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री की। पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी स्विंग, गति और बाएं हाथ की विविधता से काफी प्रभावित किया है।

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच के लिए वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए। एजबेस्टन टेस्ट से पहले उन्हें जसप्रीत बुमराह का बेस्ट रिप्लेसमेंट बताया जा रहा था। भारतीय टीम प्रबंधन अनुभवी तेज गेंदबाजों को तरजीह दे रहा है, जिससे वह केवल एक 'टूरिस्ट' बनकर रह गए हैं।।

England vs India: पहली बार हुआ टेस्ट टीम में चयन

गौरतलब यह है कि अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम इंडिया में चुना गया है। क्रिकेट पंडितों की सलाह के बाद अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने उन्हें टीम में जगह दी। लेकिन अब गौतम गंभीर और शुभमन गिल की लगातार नजरअंदाज के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फॉर्मेट में डेब्यू के लिए उन्हें अब कुछ और समय इंतजार करना पड़ सकता है।

26 वर्षीय गेंदबाज ने पंजाब के लिए 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 66 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.20 का रहा। जबकि एवरेज 30.37 का है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अर्शदीप सिंह ने एक फॉर-विकेट और दो फाइव विकेट हॉल लिया है। वहीं, अगर उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो नौ वनडे मैच में उन्होंने 14 विकेट झटकी है। टी20 इंटरनेशनल मैच में युवा खिलाड़ी 99 सफलताएं हासिल कर पाया है।

England vs India: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

Tagged:

team india Gautam Gambhir Arshdeep Singh Ind vs Eng England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर