वरुण चक्रवर्ती जैसे ही सीधे बड़े टूर्नामेंट में धमाल मचाएगा ये खिलाड़ी! मौका देकर विरोधियों को सरप्राइज देंगे Gautam Gambhir, एशिया कप में जगह पक्की!

Published - 01 May 2025, 03:48 PM

gautam gambhir varun chakravert team india

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खिलाड़ियों को परखकर बड़े टूर्नामेंट में उन्हें उतारते हैं और विरोधी टीमों को धाराशाई करते हैं। चैंपियंस ट्ऱॉफी में वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग-11 में जिस तरह से गंभीर ने एंट्री कराई थी, वो देखने के बाद साफतौर पर कहा जा सकता है कि वो आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए भी ये प्लान बना रहे होंगे। अब टीम इंडिया के हेड कोच के हाथ एक ऐसा हुनरमंद खिलाड़ी लगा है, जो सीधे हाई प्रेशर वाले मैच में डेब्यू करने की क्षमता रखता है। गौतम गंभीर एक बार फिर से इस खिलाड़ी को अचानक टीम इंडिया में जगह देकर विरोधियों को धाराशाई कर सकते हैं।

सीधे बड़े टूर्नामेंट में हो सकती है इस खिलाड़ी का एंट्री

gautam gambhir varun chakravert team india (1)

जैसा कि हम जानते हैं कि इस साल एशिया कप का आयोजन होना है। इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिससे साफ है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ी वैभव सू्र्यवंशी को इस अहम टूर्नामेंट में धमाल मचाने का मौका दे सकते हैं। जिस तरह से वैभव ने शतक लगाया, दिग्गज भी उनके मुरीद हो गए हैं। जिसके बाद कहा जा रहा कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।

IPL में सिर्फ 14 साल उम्र में जड़ दिया शतक

वैभव सूर्यवंशी का नाम आईपीएल में लगातार चर्चा में है। वो राजस्थान रॉयल्स के खेमे का हिस्सा है। जहां पर उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर अपनी इनटेंशन साफ कर दी थी, तो दूसरी ओर उन्होंने अपने तीसरे ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगा कर तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। वो सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज के साथ ही सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं।

एशिया कप में मिल सकता है मौका

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 टीम के लिए एशिया कप में शानदार परफॉर्म किया था। जिसके बाद उनका नाम सुर्खियों में रहा था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें 1.1 करोड़ की कीमत में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने साथ शामिल किया था। अब कहा जा रहा है कि उन्हें आगामी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें प्लेइंग-11 में मौका देकर विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से ये खूंखार खिलाड़ी होंगे बाहर, गौतम गंभीर अपने चहेतों को देंगे मौका, एक तो जड़ है चुका 2 शतक