जल्द होने वाली है गौतम गंभीर की छुट्टी, 8 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले को BCCI देने वाला है जिम्मेदारी
Published - 07 Aug 2025, 05:02 PM | Updated - 07 Aug 2025, 05:14 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी-20 विश्वकप जीताने के बाद दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बतौर हेड कोच समाप्त हुआ था। इसके बाद भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने इस पद को संभाला है।
इसके बाद से गौतम गंभीर भी लगातार चर्चा में रहे हैं। टीम के भीतर की अनबन का बाहर आना और टीम इंडिया का अग्रेसिव परफॉर्मेंस...सभी के बीच गौतम गंभीर लगातार लाइमलाइट का हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भारतीय टीम के हेड कोच पद से छुट्टी हो सकती है।
उनके स्थान पर भारतीय टीम की जिम्मेदारी इस दिग्गज खिलाड़ी के हाथ में सौंपी जा सकती है। इस दिग्गज ने भारतीय टीम के लिए 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसे बीसीसीआई गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से हटाकर ? जानिए...
Gautam Gambhir की जगह ये दिग्गज उठा सकता है टीम इंडिया की जिम्मेदारी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी ने शानदार परफॉर्म किया है। लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी सवालों के घेरे मे रही। अब दौरा समाप्त होने के बाद कोचिंग स्टाफ की छटनी भी होने वाली है। इसी बीच कुछ खबरों में कहा गया है कि भारतीय टीम को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद से पहले के कमपैरिजन में ज्यादा हार मिली है।
इसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से लेकर घरेलू मैदान पर खेली गई न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज भी शामिल है। जिसके बाद ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण को टीम का हेड कोच बनाया जाएगा। वो मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जुड़े हुए हैं। सिर्फ ये ही नहीं हेड कोच की गैर-मौजूदगी में वो टीम के दायित्व को भी उठा चुके हैं।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने से पहले वीवीएस लक्ष्मण भी कोच बनने की रेस में शामिल थे। वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के लिए 134 टेस्ट मैचों में 8781 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 17 सेंचुरी और 56 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।
क्या Gautam Gambhir के हाथ से जाएगी टीम की जिम्मेदारी ?
भारतीय टीम को गौतम गंंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग के दौरान जीत के ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम इंडिया ने उनकी कोचिंग में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है। बीसीसीआई की ओर से दिग्गज को साल 2027 वनडे विश्वकप तक के लिए कोच नियुक्त किया गया है।
लेकिन टीम इंडिया की सीरीज हार और टीम में मनमानी की बात कहकर कई बार सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि जल्द ही दिग्गज के हाथ से टीम की जिम्मेदारी बीसीसीआई छीन सकता है।
तीनों फॉर्मेंट में टीम तैयार करने की गंभीर के पास है चुनौती
बीसीसीआई द्वारा तीनों फॉर्मेट में तीन अलग कप्तान रखने की बात कही जा रही है, ये पिछली सीरीज में तीनों फॉर्मेंट के अलग कप्तानों को देखकर कहा जा सकता है। अब टीम इंडिया को अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप और फिर साल 2027 में वनडे विश्वकप खेलना है।
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी हो चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के पास तीनों फॉर्मेट में जीत के लिए एक चैंपियन टीम बनाने की जिम्मेदारी है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर