कोच बनने के बाद खूब मनमानी कर रहे हैं Gautam Gambhir, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंह की खाने के बाद हुए हैरतअंगेज खुलासे

Gautam Gambhir: बीसीसीआई द्वारा विशेष अधिकार मिलने के बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambihr) टीम इंडिया को शर्मनाक हार से नहीं बचा पाए। जिसके चलते उनकी कोचिंग शैली पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
gg

Gautam Gambhir: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने के तुरंत बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  की जगह टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था। राहुल द्रविड के कोच रहते टीम इंडिया (Team India) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीता था। गौतम गंभीर को जब इस पद विराजमान किया गया, तो फैंस के साथ बीसीसीआई (BCCI) को भी उनसे काफी उम्मीदें थी।

उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सिर आंखो पर बैठाया, टीम के सेलेक्शन में उनके लिए नियमों को भी बदल दिया गया लेकिन इसके वावजूद 4 महीनों के अंदर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया को 2 गहरे जख्म मिले। इसी बीच माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) गंभीर के भविष्य को तय करेगी।

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli के साथ हुआ भेदभाव, आईपीएल में इन 2 विदेशी खिलाड़ियों पर जताया गया उनसे ज्यादा भरोसा

Gautam Gambhir की कोचिंग शैली पर उठने लगे है सवाल

gg

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनते ही मेहमान टीम बनकर भारत आई श्रीलंका ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया को शिकस्त दी थी। अब न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय टीम का किसी टेस्ट सीरीज में सफाया किया। 92 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला। इन दो बड़ी बार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनसे अपने पद से इस्तीफा देने तक की मांग कर दी है।

Gautam Gambhir को मिले अब तक के सबसे ज्यादा अधिकार

g

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक टीम सेलेक्शन के दौरान किसी भी कोच को मीटिंग का हिस्सा नहीं बनाया जाता है। राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री और अनिल कुंबले को भी ये अधिकार बतौर कोच रहते नहीं दिया गया था। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बोर्ड ने इस नियम को भी बदल दिया। 

स्पोर्ट्कीड़ा की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "गौतम गंभीर को ऐसा अधिकार दिया गया है जो पहले के कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के पास नहीं थे। बीसीसीआई के नियम कोच को चयन समिति में बैठने का अधिकार नहीं देता, लेकिन फिर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम के साथ मौका दिया था।"

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बढ़ा दबाव

gg

खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में मिली पूरी छूट के बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। पहले श्रीलंका और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार ने उनपर अधिक दवाब बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर गंभीर अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाए तो उन्हें बोर्ड से मिले अधिकारों से वंचित कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी Team India की हार हो गई पक्की, जिसके दम पर उछल रहे थे गौतम गंभीर, वही अब बनेगा हार का विलेन

IND vs NZ team india border gavaskar trohpy Gautam Gambhir bcci