वर्ल्ड 11 की टीम से खेलने लायक है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इंग्लैंड दौरे पर नहीं दे रहे टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मौका

Published - 11 Jul 2025, 11:50 AM

Gautam Gambhir 11

Gautam Gambhir: भारतीय टीम इंग्लैंड (England vs India) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। लीड्स टेस्ट में हार का मुंह देखने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान टीम को करार जवाब देते हुए एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

इसके साथ ही उसने श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। लेकिन इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक स्टार खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज करके सबको हैरान कर दिया है। इस क्रिकेटर के पास अपने दमदार प्रदर्शन से विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत है।

Gautam Gambhir कर रहे हैं इस खिलाड़ी को नजरअंदाज

इंग्लैंड दौरे (England vs India) के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने कई स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। लेकिन इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। पहले दो मैच में ड्रॉप करने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इन्हें लॉर्ड्स टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं बनाया। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

30 वर्षीय खिलाड़ी अपनी चाइनामैन गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखता है। उनका करियर उतार-चढ़ावों से भरा रहा है, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला है तो वह अपनी काबिलियत साबित करने में सफल रहे हैं। बल्लेबाजों के लिए कुलदीप यादव की घूमती गेंदों की टाइमिंग और लाइन को समझना मुश्किल होता है।

वर्ल्ड 11 टीम में शामिल होने के हैं काबिल

कुलदीप यादव में विकेट लेने की स्वाभाविक क्षमता है। वह सिर्फ रन रोकने वाले गेंदबाज नहीं हैं, बल्कि ऐसे गेंदबाज हैं जो मध्य ओवरों में साझेदारी तोड़ने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कई बार दबाव की स्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी टीम के लिए मैच जिताने वाली भूमिका निभाई है।

उनके पास गुगली, फ्लिपर और टॉप-स्पिन जैसी विभिन्नताएं हैं, जो उन्हें किसी भी पिच और परिस्थिति में प्रभावी बनाती हैं। वह गेंद को हवा में भी ड्रिफ्ट कराते हैं, जिससे बल्लेबाजों के लिए अनुमान लगाना और भी कठिन हो जाता है। उनकी यही योग्यता उन्हें विश्व 11 टीम में शामिल होने के योग्य बनाती है।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को दे रहे हैं तवज्जो

गौरतलब यह है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुलदीप यादव की जगह रवींद्र जडेजा को प्राथमिकता दे रहे हैं। दरअसल, 36 वर्षीय यह खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने की क्षमता रखता है। वह निचले क्रम में भी कुछ उपयोगी रन बना सकते हैं। इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड में खेलने का अनुभव कुलदीप यादव से भी ज्यादा है।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इसकी वजह से रवींद्र जडेजा को टीम में तवज्जो दी जा रही है। हालांकि, अगर उनके 30 वर्षीय खिलाड़ी के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच में 56 विकेट झटकी है। जबकि 113 वनडे मैच में उनके नाम 181 विकेट दर्ज हैं। 40 टी20 खेलते हुए वह 69 विकेट ले पाए हैं।

  • गौतम गंभीर ने स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को अब तक इंग्लैंड दौरे पर एक भी मौका नहीं दिया है।
  • पहले दो टेस्ट के बाद उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट से भी बाहर रखा गया।
  • गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा को कुलदीप यादव की जगह तवज्जो दी है।
  • कुलदीप यादव का करियर: 13 टेस्ट में 56 विकेट, 113 वनडे में 181 विकेट, 40 टी20I में 69 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया

Tagged:

team india Gautam Gambhir ravindra jadeja Ind vs Eng kuldeep yadav England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर