अफ्रीका के खिलाफ टी20 में अपना तुरुप का इक्का उतारने वाले हैं गौतम गंभीर, चढ़ाएंगे इस फ्लॉप खिलाड़ी की बलि
Published - 06 Dec 2025, 05:12 PM | Updated - 06 Dec 2025, 05:14 PM
Gautam Gambhir: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।
इसी बीच खबरें हैं कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में एक फ्लॉप खिलाड़ी को बाहर कर अपने ‘तुरुप के इक्के’ को मौका देने की तैयारी में हैं। आखिर कौन होगा गंभीर (Gautam Gambhir) का ये तुरुप का इक्का? आइए जानते हैं।
इस तुरुप के इक्का को उतरेंगे कोच Gautam Gambhir
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने खास तुरुप के इक्के के रूप में जसप्रीत बुमराह को मैदान पर उतारने वाले हैं। बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया गया था, लेकिन अब उनकी टी20 सीरीज में धमाकेदार वापसी तय मानी जा रही है।
दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ बुमराह हाल के समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं और कई अहम मौकों पर भारत को जीत भी दिलाई है। एशिया कप 2025 की खिताबी जीत में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा था, और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाज़ी से टीम को बढ़त दिलाने के लिए तैयार हैं।
इस फ्लॉप खिलाड़ी को ड्रॉप करेंगे गंभीर
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में एक फ्लॉप खिलाड़ी को ड्रॉप करने जा रहे हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला था, लेकिन टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी के चलते गंभीर राणा को बाहर करने की तैयारी में हैं।
हर्षित राणा को पिछले कुछ मैचों में लगातार अवसर मिले हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह को शामिल करने के लिए राणा को ड्रॉप करने का फैसला कर सकता है। बुमराह की वापसी भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण को बड़ा बढ़ावा देगी।
9 दिसंबर से शुरू होगी भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पाँच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा।
चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। वहीं, 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आखिरी टी20 खेला जाएगा, जिसके साथ साउथ अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) , अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), संजू सैमसन (विकेट-कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज 2025: पूरा शेड्यूल
| मैच | तारीख | स्थान | समय |
|---|---|---|---|
| पहला टी20 | 09 दिसंबर | कटक | शाम 7 बजे |
| दूसरा टी20 | 11 दिसंबर | न्यू चंडीगढ़ | शाम 7 बजे |
| तीसरा टी20 | 14 दिसंबर | धर्मशाला | शाम 7 बजे |
| चौथा टी20 | 17 दिसंबर | लखनऊ | शाम 7 बजे |
| पांचवां टी20 | 19 दिसंबर | अहमदाबाद | शाम 7 बजे |
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।