इस खिलाड़ी की वजह से वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी से हाथ धो बैठेगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर ने बताया चौंकाने वाला नाम

Published - 12 Oct 2023, 09:25 AM

इस खिलाड़ी की वजह से वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी से हाथ धो बैठेगी टीम इंडिया, Gautam Gambhir ने बताया ना...

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया है. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से तो दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. इन दो मैचों में मिली बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. इसी बीच विश्व कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की एक बड़ी कमजोरी पर प्रकाश डाला है.

गौतम गंभीर ने बतायी टीम की कमजोरी

Gautam gambhir
Gautam Gambhir

लगातार दो बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया और फैंस काफी खुश लेकिन हमेशा लिक से अलग हटकर अपनी राय रखने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम की एक बड़ी कमजोरी या कमी पर अपनी राय रखी है. गंभीर ने कहा है, 'टीम इंडिया में बल्लेबाजों से तो कोई शिकायत नहीं है लेकिन विरोधी टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत के लिए ये चिंता का विषय होना चाहिए. टीम इंडिया को अपनी इस कमी को ठीक करना होगा.' गंभीर का निशाना गेंदबाजी की ओर था जिसने अफगानिस्तान से 272 रन बनवा दिया.

इस खिलाड़ी की ओर इशारा

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ भी कहते हैं तो उनका टागरेट कोई न कोई खिलाड़ी होता है. गेंदबाजी वाले बयान के पीछे भी उनका टारगेट मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हो सकते हैं. बता दें कि सिराज अफगानिस्तान के खिलाफ काफी महंगे रहे थे और 9 ओवर में 76 रन लुटाने के बाद भी उन्हें विकेट नहीं मिला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें सिर्फ 1 विकेट ही मिला था जो चिंता का विषय है.

हो सकते हैं बाहर

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को शमी पर वरियता देते हुए प्लेइंग XI में जगह दी गई है लेकिन उनका प्रदर्शन जिस तरह पिछले दो मैचों में रहा है वो काफी निराशाजनक है. पाकिस्तान के खिलाफ शायद उन्हें एक और मौका मिले लेकिन अगर वे असफल रहते हैं तो फिर रोहित शर्मा मोहम्मद शमी को उनकी जगह प्लेइंग XI में शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बरसाए फूल, फिर पहनाई शॉल, ढोल नगाड़ों के साथ अहमदाबाद में हुआ पाकिस्तान टीम का बारात जैसा स्वागत, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

World Cup 2023 Mohammed Siraj Gautam Gambhir IND vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.