IND vs SA: गौतम गंभीर ने बुमराह नहीं बल्कि इस गेंदबाज़ को बताया भारत का सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़

Published - 14 Jan 2022, 07:37 AM

Gautam-Gambhir

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच श्रृंखला (Series) का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच (Decisive Test Match) केपटाउन के न्यूलैंड्स (Newlands) मैदान पर शुरू हो गया है. खेल का दूसरा दिन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की पारी महज़ 210 रनों पर समाप्त कर दी थी. जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटकाए थे. वहीं मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने भी पहली पारी में विकेट लिए थे. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जसप्रीत बुमराह द्वारा उस पारी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के बावजूद भी एक दूसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ को सबसे ज़्यादा घातक बताया.

गौतम गंभीर ने की शमी की सरहाना

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ी क्रम की धज्जियां ज़रूर बुमराह ने उड़ाई, लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के उस ओवर को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, जिसमें उन्होंने तेम्बा बावुमा समेत काइल वेरेयन को एक ही ओवर में आउट किया था. आपको बता दें कि, मोहम्मद शमी के इस शानदार स्पेल से गौतम गंभीर काफी इम्प्रेस हुए. गंभीर ने उनकी सरहाना करते हुए उन्हें इस श्रृंखला का सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़ बताया है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक शो में शमी को लेकर कहा कि, ''डर से ज्यादा, वह पूरे दिन खरतनाक गेंदबाजी करता दिखता है, इस पारी में और पूरी सीरीज के दौरान. जिस लेंथ पर वह गेंद डालता है, उससे बल्लेबाजों को सवाल पूछता रहता है। किसी भी टॉप के बल्लेबाज से पूछिए. कोई भी उसका सामना नहीं करना चाहेगा. वह स्टंप के काफी नजदीक गेंदबाजी करता है, इस वजह से हमेशा ऑफ स्टंप के आस-पास रहता है और वहां से उसे गति मिलती है और बल्ले का किनारा मिलता है.''

गंभीर ने मोहम्मद शमी को इस समय विश्व का सबसे बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज़ों में से एक कहा है. उन्होंने आगे कहा कि,

''मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी या जसप्रीत बुमराह किसी भी बल्लेबाज को चुनौती देते रहेंगे। मेरे लिए, मोहम्मद शमी बहुत खतरनाक हैं. वह शायद रेड-बॉल क्रिकेट में सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं.''

मोहम्मद शमी का टेस्ट में प्रदर्शन

Mohammad Shami

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट "टेस्ट" में काफी नाम कमाया है. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी द्वारा बड़े से बड़े बल्लेबाज़ों को पानी पिलाया है. शायद ही पूरी दुनिया में कोई ऐसा बल्लेबाज़ होगा जिसको शमी ने गेंदबाज़ी करते समय परेशानी में ना डाला हो. शमी का टेस्ट करियर वाकई शानदार रहा है.

मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 56 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3.27 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 206 विकेट चटकाए हैं. जिनमें शमी ने पांच बार अपना पंजा खोला है यानी फाइफर लिया है (5 विकेट हॉल). इसके अलावा उनका टेस्ट में सर्वाधिक गेंदबाज़ी रिकॉर्ड 56 रन देकर 6 विकेट चटकाना है.

Tagged:

Gautam Gambhir IND VS SA jaspreet bumrah IND vs SA 2021-22 mohammad shami