एक सीरीज खेलकर तबाह हुआ इस ओपनर का करियर, गौतम गंभीर ने अपने लाडले की वापसी कराने के लिए नहीं दिया मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
gautam gambhir ignored this opener on sri lanka tour for the return of his favourite player in team india

भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में पहला दौरा करने जा रही भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्होंने एक ऐसी टीम चुनी जिसने सभी को हैरान कर दिया है। अब तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर ये सवाल भी उठवने लगे हैं कि उन्होंने अपने लाडले को टीम में जगह दिलाने के लिए विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। फ़ॉर्म में होने के बावजूद इस युवा खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे के लिए मौका नहीं मिला है।

Gautam Gambhir ने इस धाकड़ खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

  • टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना तीन ही मुकाबलों की वनडे सीरीज में होगा।
  • एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाना है। इसके साथ ही भारत का श्रीलंका दौरा भी खत्म हो जाएगा। वहीं, बीते दिन भारतीय बोर्ड ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है।
  • हालांकि, श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया से भारतीय फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं है। इसके चलते प्रशंसक नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं।

अपने लाडले की Gautam Gambhir ने करवाई वापसी

  • दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं और मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खूंखार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना है। वनडे और टी20 दोनों ही टीम से उन्हें बाहर रखा गया है।
  • जिम्बाब्वे दौरे पर ऋतुराज गायकवाड के बल्ले ने खूब तबाही मचाई थी। पांच मैच की सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 66.50 की औसत और 158 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
  • ऋतुराज गायकवाड चार मुकाबलों की तीन पारियों मए 133 रन बनाने में सफल रहे थे। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया के नियमित बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा था।

IPL 2024 में किया था एक साथ काम

  • लेकिन बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ को भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) से बाहर कर सभी को चौंका दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर ने अपने लाडले की वापसी के लिए उन्हें ड्रॉप किया है।
  • दरअसल, 29 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है। उन्हें आखिरी बार फरवरी 2024 में टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ड्रॉप कर दिया था।
  • श्रीलंका टूर पर भी स्क्वॉड में उनकी जगह नहीं बन रही थी ऐसे में उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ को बलि का बकरा बनाते हुए अय्यर की कोच गंभीर ने वापसी करा दी है। जबकि गायकवाड़ ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
  • बता दें कि आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर मेंटर और कप्तान एक साथ काम किया था। वहीं, अब पूर्व खिलाड़ी के हेड कोच (Gautam Gambhir) बनते ही श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो गई है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टीम

  • टी20 सीरीज के लिए टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
  • IND vs SL वनडे सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा का हुआ तलाक, मिनटों में तोड़ा 6 साल पुराना रिश्ता, ऑलराउंडर ने यूं बयां किया सालों का दर्द

यह भी पढ़ें: अब तो साँस भी गौतम गंभीर से पूछ कर लेंगे रोहित-कोहली, गौती बनाने जा रहे अब तक का खतरनाक नियम

Gautam Gambhir indian cricket team shreyas iyer Ruturaj Gaikwad IND vs SL