गौतम गंभीर ने चलाई अपनी मनमर्जी, नेहरा-जहीर जैसे टैलेंट को छोड़ इन 4 फेवरेट दिग्गजों को सपोर्ट स्टाफ में किया शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
gautam gambhir , team india , Abhishek Nair , Ryan Ten Doeschate

Gautam Gambhir : भारतीय टीम 27  जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ  3 टी-20 और  2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच भी चुकी है। इसी बीच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ के नाम सामने आ रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने गंभीर द्वारा सपोर्ट स्टाफ के लिए सुझाए गए नामों को खारिज कर दिया था। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है मुख्य कोच आखिरकार अपने फेवरेट सपोर्ट स्टाफ लाने में कामयाब हो गए हैं।

Gautam Gambhir अपने फेवरेट को स्टाफ में शामिल करने में हुए कामयाब!

  • हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की घोषणा नहीं की है,
  • लेकिन भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर और पूर्व डच रयान टेन डोशेट भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे।
  • यह खबर क्रिकबज ने दी है। नायर और डोशेट को पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के सहयोगी स्टाफ में शामिल किया गया है।
  • नए मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सहयोगी स्टाफ में फील्डिंग कोच टीपी दिलीप को बरकरार रखा गया है।
  • नायर और टेन डोशेट दोनों को सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

मोर्ने मोर्कल हो सकते हैं गेंदबाजी कोच

  • मोर्ने मोर्कल नए गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में एक मजबूत उम्मीदवार हैं और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज के यह पद संभालने की पूरी संभावना है।
  • यह तिकड़ी पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केकेआर में गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) के साथ काम कर चुकी है।
  • मोर्कल ने गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स में दो साल तक काम किया।
  • लेकिन मोर्ने मोर्कल श्रीलंका दौरे पर अभी टीम इंडिया के साथ नहीं गए है।
  • उनके स्थान पर टीम इंडिया के साथ पूर्व लेग स्पिनेर साईराज बहुतुले को अंतरिम गेंदबाजी कोच के रूप में चुना गया।

इन खिलाड़ियों का नाम आया था सामने

  • लेकिन  संभव है साईराज के बाद टीम इंडिया कि गेंदबाजी कोचिंग कि कमान मोर्ने मोर्कल के हाथों रहने वाली है।
  • गोरतलब शुरुआत में मोर्ने मोर्कल कि जगह जाहीर खान  ,  विनय कुमार और  लक्ष्मीपति बालाजी  का नाम भी गेंदबाजी के रूप में सामने आया था।
  • लेकिन अब ऐसा लग रहा है साउथ अफ्रीकी  खिलाड़ी  इन तीनो  से  पहले कोच के रूप में बाजी  मार चुके है।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों को भी LSG करने वाली है रिलीज, मालिक के इशारों पर नाचने को नहीं तैयार  

Gautam Gambhir team india Ryan ten Doeschate Abhishek Nair