New Update
Gautam Gambhir: टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करने जा रही है। भारत को फिर एक वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी। आपको बता दें कि इन 3 टी20 के अलावा टीम इंडिया को 3 वनडे भी खेलने हैं। इसके लिए भारत की टीम का ऐलान भी हो चुका है।
बीसीसीआई की ओर से घोषित टीम में कोच गौतम गंभीर के कड़े फैसलों की झलक देखने को मिली। लेकिन कोच द्वारा लिए गए कड़े फैसलों ने एक गेंदबाज के साथ नाइंसाफी की है। यानी शानदार प्रदर्शन के बावजूद उसे मौका नहीं दिया गया है।
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका
- मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का श्रीलंका दौरा बतौर टीम इंडिया का हेड कोच पहला असाइनमेंट है,
- इसलिए उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए खिलाड़ियों के चयन में भी हिस्सा लिया था।
- लेकिन इस दौरान एक चौंकाने वाली बात देखने मिली जब उन्होंने बिहार के गोपालगंज के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में नहीं चुना।
- उन्हें मौका न देना समझ से परे है। क्योंकि जिम्बाब्वे दौरे पर बतौर तेज गेंदबाज उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
3 मैच में 8 विकेट फिर भी चयन नहीं
- मुकेश कुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच खेलते हुए 8 विकेट लिए। आंकड़े बताते हैं कि मुकेश ने कितनी शानदार गेंदबाजी की है।
- लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मुकेश को मौका नहीं दिया।
- उनकी जगह उन्होंने खलील अहमद को चुना, जिनका प्रदर्शन जिम्बाब्वे के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा था।
- खलील को यह मौका देना समझ से परे है। खलील ने 3 मैचों में कुल 3 विकेट लिए। फिर भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया गया।
मुकेश कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा
- आपको बता दें कि मुकेश कुमार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं वनडे के लिए भी मौका नहीं दिया गया।
- अगर मुकेश के टीम इंडिया में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक खेले गए 3 टेस्ट क्रिकेट में 7 विकेट लिए हैं।
- 6 वनडे क्रिकेट की 3 पारियों में उन्होंने 17.25 की औसत और 4.60 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए हैं।
- वनडे में 3/30 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा मुकेश ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: संजू के बाद उनके दोस्त का भी करियर बर्बाद करेंगे रोहित शर्मा, किसी भी हाल में नहीं देंगे ODI में खेलने का मौका