New Update
दलीप ट्रॉफी 2024 में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फ्लॉप प्रदर्शन ने भारतीय फैंस के दिलों को ठेस पहुंचाई है। पहली पारी में सस्ते में आउट हो जाने के बाद दूसरी पारी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय चयनकर्ता उनको ड्रॉप कर 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज को IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चुन सकते हैं। लेकिन गौतम गंभीर ने केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में शामिल कर इस खूंखार बल्लेबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
KL Rahul को मौका देने के लिए इस खिलाड़ी को किया ड्रॉप!
- भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कई समय से आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे हैं। आईपीएल 2024 के बाद श्रीलंका दौरे पर भी उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
- दिलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में केएल राहुल 37 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 121 गेंदों में 57 रन निकले।
- जहां एक तरफ केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी खराब बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया है तो वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन ने अपने तूफानी शतक से सनसनी मचा दी है।
KL Rahul हुए थे फ्लॉप
- 12 सितंबर को खेले गए दूसरे राउंड के पहले दिन ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट भी उन्होंने शतकीय पारी खेली है।
- टीम इंडिया में वापसी करने के लिए युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में गदर मचा दिया है। इसके बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए नहीं चुना गया।
- इसलिए कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर ने अपने चेले केएल राहुल को मौका देने के लिए ईशान किशन को ड्रॉप कर दिया है। बता दें कि फैंस उन्हें (KL Rahul) IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर करने की मांग कर रहे थे।
बुची बाबू टूर्नामेंट में काटा था गदर
- मालूम हो कि ईशान किशन ने दिलीप ट्रॉफी से पहले खेले गए बुची बाबू टूर्नामेंट भी ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस बीच एक मैच में वह 86 गेंदों में 100 रन बनाने में कामयाब रहे थे।
- इस मैच में उन्होंने कुल 114 रन बनाए थे। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन को टीम में वापसी का मौका कब मिलता है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के अलावा टी20 मैच भी खेलने हैं।