New Update
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद 23 जुलाई को पहली बार गौतम गंभीर मीडिया के सामने आए। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के चयन पर चल रही चर्चा का जवाब दिया। उनसे रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया, जिस पर भी उन्होंने बेबाकी से अपनी प्रतिक्रिया दी। उनके जवाब से एक बात स्पष्ट हो गई है कि रोहित-विराट समेत 5 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं अगर गंभीर के इस प्लान में फिट नहीं बैठे हैं। क्या है हेड कोच का वर्ल्ड कप 2027 को लेकर नया प्लान, आइये जानते हैं?
Gautam Gambhir ने बताया कि क्या रोहित और विराट 2027 में खेलेंगे या नहीं?
- बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कार्यकाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है।
- ऐसे में जब उनसे बीते दिन हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित और विराट के उस टूर्नामेंट में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि अगर ये दोनों फिट रहे तो टूर्नामेंट में हिस्सा जरूर लेंगे।
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "रोहित और विराट में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। अगर ये फिट रहे तो उम्मीद है कि ये 2027 का वर्ल्ड कप भी जीतेंगे, लेकिन अभी तो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है।"
ऐसे में इन खिलाड़ियों के खेलने की भी संभावना
- हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बयान से स्पष्ट है कि वो खिलाड़ियों का चयन उनकी बढ़ती उम्र के आधार पर नहीं बल्कि उनकी फिटनेस और फॉर्म के आधार पर करना चाहते हैं।
- ऐसे में अगर विराट और रोहित 2027 तक अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं तो दोनों को मौका मिलेगा।
- सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और आर अश्विन भी वनडे वर्ल्ड कप में चुने जा सकते हैं। लेकिन, अगर ऐसा नहीं होता है तो इन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है, जैसा कि गंभीर ने अपने नए प्रपोजल में खुलासा किया है।
8 महीने बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं विराट और रोहित
- गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद ऐसी उम्मीद थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।
- लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों दिग्गज वनडे सीरीज के लिए लंका दौरे पर लौटे हैं।
- ये दोनों खिलाड़ी करीब 8 महीने बाद लंकाई दौरे पर ODI सीरीज खेलेंगे। दोनों को आखिरी बार 19 नवंबर 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में खेलते देखा गया था।
- अब चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों को हिस्सा लेना है तो उसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन 2027 में दोनों की फिटनेस उनकी किस्मत को बंद और खोल सकती है।