क्या टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए तैयार हैं गौतम गंभीर, अब खुद दिग्गज ने दिया इन सवालों का जवाब
Published - 03 Jun 2024, 09:48 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का अनुबंध टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद समाप्त हो जाएगा. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। इसी बीच अब इन चर्चाओं पर खुद गंभीर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस बात का खुलाता कर दिया है कि क्या वाकई वो टीम इंडिया कोच बनना चाहते हैं या नहीं?
Gautam Gambhir ने आख़िर क्या कहा?
- रविवार को एक कार्यक्रम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने कोच बनने वाले सवालों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।
- उन्होंने टीम इंडिया का कोच बने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान की बाती होगी। क्योंकि 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधत्व करना एक सम्मान की बात है।
- आपको बता दें कि कोचिंग के तौर पर वो लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर के लिए काम कर चुके हैं। तो इन्हें इस पद पर अनुभव की कमी नहीं हैं।
- हालांकि अभी तक गंभीर ने किसी भी अंतरार्ष्ट्रीय टीम के लिए कोच का काम नहीं किया है, ऐसे में अगर बीसीसीआई उन्हें ये जिम्मेदारी देती है तो उनके लिए ये नया अनुभव होगा।
"मेरे लिए सम्मान की बात"- पूर्व खिलाड़ी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने कहा, "कई लोगों ने मुझसे भारतीय टीम का कोच बनने के बारे में सवाल पूछे हैं। लेकिन मैंने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। हालाँकि, आज मुझे इस प्रश्न का उत्तर देना होगा। मैं निश्चित रूप से भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा। भारतीय टीम को कोचिंग देना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारतीय टीम के कोच होने का मतलब है कि आप 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इन 140 करोड़ भारतीयों ने मुझे विश्व कप जीतने में मदद की। अगर हर कोई भारतीय टीम के लिए प्रार्थना करने लगे।"
कोच पद रेस में किन दिग्गजों का नाम है शामिल?
- गौरतलब हो कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है। वह दोबारा इस पद पर काम नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में इस बात पर मुहर लग गई है कि अब नया चेहरा इस कुर्सी को संभालेगा।
- भारतीय टीम के कोच बनने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी सामने आ चुका है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वो भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कोच का पद नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में कई नाम सामने आए हैं, जो इस रेस में बने हुए हैं।
- लेकिन जिस दिग्गज का नाम कोच बनने के लिए सबसे ऊपर आया है। वह पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं।
- हालांकि उनके नाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन गंभीर के हालिया बयान से यह बात साफ हो गई है कि वह कोच बनने के इच्छुक हैं और वह भारत के अगले गुरु हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्रैक्टिस छोड़ ऐश कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल, USA में मौज मस्ती का VIDEO वायरल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर