गौतम गंभीर ने IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इस सीनियर खिलाड़ी को दी चेतावनी, नहीं मानी बात तो टीम इंडिया से पत्ता साफ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Gautam Gambhir ने IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इस सीनियर खिलाड़ी को दी चेतावनी, नहीं मानी बात तो टीम इंडिया से पत्ता साफ

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) है. उनके कार्यकाल में भारत 19 सितंबर से बांगलादेश के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेलेगा. यह सीरीज गंभीर के लिए काफी अहम होगी.

उन्होंने इस सीरीज के लिए अपने पहले दौरे पर ही टीम के खिलाड़ियों को आगाह कर दिया था. अगर किसी प्लेयर ने  उनकी बात नहीं मानी तो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पत्ता कट सकता है.  ऐसे में इस खिलाड़ी पर गाज गिरना तय है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

Gautam Gambhir ने पहले ही कर दिया था सचेत

  • भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हेड कोच की कमान संभाली थी.
  •  टी20 सीरीज में 3-0 से जीत मिली थी तो वहीं वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.
  • उस दौरान पर ड्रेसिंग में गंभीर खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आए थे. उन्होंने अपनी इस पाठशाला में भारतीय प्लेयर्स को स्पष्ट कर दिया.
  • गंभीर ने कहा था कि खिलाड़ियों को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में का हिस्सा बनने के लिए अपने आप को 5 दिवसीय क्रिकेट के लिए तैयार करना होगा.
  • उनका यह इशारा साफ तौर से हार्दिक पांड्या के लिए था जो हमेशा इंजरी के नाम पर टीम से बाहर ही रहते हैं.

क्या हार्दिक नहीं बन पाएंगे IND vs BAN सीरीज का हिस्सा ?

  • भारत और बांग्लादेश के बीच 9 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. इस महीने टीम का स्क्वाड सामने आ सकता है.
  • लेकिन, उससे पहले हार्दिक पांड्या पर सबकी नजरे टिकी होगी. क्योंकि, उन्होंने बीसीसीआई को आश्वासन दिया था कि वह सफेद गेंद वाली घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे.
  • लिहाजा 5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में उनका नाम शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है.
  • जिसमें साफ बताया गया है कि हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

पिछले 6 सालों से टेस्ट में नहीं लिया हिस्सा

  • हार्दिक पांड्या भारत के लिए वनडे और टी20 प्रारूप में खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन, टेस्ट से उन्होंने दूरी बना ली है.
  • पांड्या ने साल 2018 से कोई टेस्ट नहीं खेला है. करीब 6 साल होने जा रहे हैं कि उन्होंने इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला.
  • हार्दिक ने पांड्या ने अपना आखिरी मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज से भी बुरा हुआ इस टीम का हाल, कभी भारत को मात देने का रखती थी दम, अब खेल खत्म

Gautam Gambhir hardik pandya IND vs BAN