New Update
Gautam Gambhir: 2 जून से विश्व कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. जहां उसका सामना आयरलैंड के खिलाफ होगा. बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस बार संजू सैमसन पर भरोसा जताया है और उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. हालांकि संजू सैमसन से गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) को खासा उम्मीदें हैं. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 से पहले इस खिलाड़ी की शान में जमकर कसीदे पढ़े हैं और साथ में ये भी माना की दुनिया को अपनी शैली दिखाने के लिए उनके पास शानदार मौका है.
संजू सैमसन की हुई तारीफ
- संजू सैमसन अपने 10 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें मेन इन ब्लू के लिए चुना गया. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)को संजू से खासा उम्मीदें हैं. उन्होंने इस खिलाड़ी को लेकर कहा
- “आपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और आपने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, और अब आपके पास विश्व कप खेलने का मौका है. इसलिए, उम्मीद है कि संजू दुनिया को दिखाएगा कि वह इस स्तर पर क्या करने में सक्षम है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, वह भी विश्व कप जैसे मंच पर, जब आप फलते-फूलते हैं, तो पूरी दुनिया देखती है और ध्यान देती है.
सैमसन पर जताया भरोसा
- इसके अलावा गौतम ने अपनी बात-चीत में सैमसन पर भरोसा जताया और माना की वे टी-20 विश्व कप में अच्छा करेंगे. उन्होंने कहा
- “सिर्फ एक खिलाड़ी की गुणवत्ता. मुझे ज्यादा कुछ देखने की जरूरत नहीं है. यह पता लगाने के लिए पांच मिनट काफी हैं कि वह किस तरह का खिलाड़ी है. मानसिक रूप से, आप हमेशा बढ़ते हैं, और कौशल के लिहाज से भी.
- अन्यथा, यदि आप स्थिर हैं तो, आप बहुत लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे. अच्छी बात यह है कि उनके पास फिटनेस, पावर-हिटिंग, कीपिंग या कप्तानी है. कप्तानी के माध्यम से, आप बेहतर पहुंच बनाना, बेहतर मूल्यांकन करना, बेहतर पढ़ना शुरू करते हैं तभी आप एक बेहतर बल्लेबाज भी बनेंगे।.
- मुझे उम्मीद है कि अगर सैमसन को मौका मिलता है तो उनकी कप्तानी टी20 विश्व कप में उनकी बल्लेबाजी पर असर डालेगी.”
आईपीएल 2024 में काट चुके हैं भौकाल
- आईपीएल 2024 में संजू ने शानदार कप्तानी के अलावा बल्लेबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया है. संजू ने अब तक खेले गए 13 मैच में 56 की शानदार औसत के साथ 504 रनों को अपने नाम किया है.
- इस दौरान उन्होंने अक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 156.52 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. सैमसन अब तक 5 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं.