गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला रोहित शर्मा का तगड़ा रिप्लेसमेंट, अभिषेक शर्मा -शुभमन गिल भी है इस खिलाड़ी के सामने फेल

Published - 11 Apr 2025, 08:40 AM

sai sudharsan replacement for rohit sharma1

भारतीय टीम के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं, जोकि भारतीय टीम के लिए मुश्किल का सबब बनता जा रहा है। अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनका रिप्लेसमेंट खोज लिया है। हिटमैन को रिप्लेस करने के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन से भी खतरनाक खिलाड़ी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। दिग्गज भी इस खिलाड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं, अब उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज की पोजिशन दी जा सकती है।

Rohit Sharma को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी?

sai sudharsan replacement for rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अपनी खराब लय और रन न बनाने की वजह से सुर्खियों में है। हिटमैन भारतीय टीम के साथ ही अब आईपीएल में भी रन बनाने में नाकाब रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम की पिछली ऑस्टेलिया टेस्ट सीरीज में भी वो रन नहीं बना सके थे। जिसकी वजह से उन्होंने आखिरी टेस्ट में खुद को ड्रॉप कर दिया था। अब उनकी जगह लेने के लिए साई सुदर्शन ने दावेदारी पेश की है। वो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ टीम इंडिया के लिए खेलने वाले शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जहां फ्लॉप रहे हैं, तो दूसरी ओर साई ने अपनी पारी से सभी को प्रभावित किया है।

टूर्नामेंट में खूब रन बरसा रहा है साई का बल्ला

साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने हाफ सेंचुरी बना डाली और एक वेन्यू में लगातार 5 अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले पहले भारतीय बने। वो लीग में अपनी 5 पारियों में 74, 63, 49, 5, 82 रन बना चुके हैं। साई 5 मैच की 5 पारियों में 250 रन बना चुके हैं। वो सीजन में 250 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय और तीसरे खिलाड़ी हैं। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 30 मैचों में 48.41 के शानदार औसत से 1,307 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस छोटे से करियर में एक शतक और 9 अर्धशतक भी लगाएं हैं। खिलाड़ी ने पिछले साल काउंटी में खूब रन बनाए थे।

दिग्गज भी कर रहे खूब तारीफ

साई सुदर्शन की बैटिंग की दिग्गज भी खूब तारीफें कर रहे हैं। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी रोहित के बाद साई के टीम में होने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ साई सुदर्शन भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने बताया कि एक नाम जो मेरे दिमाग में आ रहा है और उसके लिए हम सभी को तैयार हो जाना चाहिए और वो भारतीय बैटिंग का भविष्य उनका नाम साई सुदर्शन है। उनके खेल और उनके टेंपरामेंट को देखें तो मुझे सचमुच लगता है कि उनका भविष्य काफी अच्छा है। उसे जहां मौका मिलेगा वो अच्छा प्रदर्शन करेगा। इस सीजन में साई सुदर्शन तेजी से रन बना रहे हैं और उनके खेलने की शैली भी बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह ही है।

ये भी पढ़ें- केएल राहुल-विराट कोहली ने मारी ऑरेंज कैप में एंट्री, पर्पल कैप पर इस विदेशी का कब्जा बरकरार, यहां देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की अपडेट लिस्ट

Tagged:

Rohit Sharma Sai Sudharsan IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.