अफ्रीका टी20 सीरीज देखकर गंभीर ने बना ली 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम, फिलहाल ये 12 नाम हुए फिक्स
Published - 11 Dec 2025, 02:57 PM | Updated - 11 Dec 2025, 03:18 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। कटक के मैदान पर पहला T20 मुकाबला भी खेला जा चुका है जहां पर भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की है। अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस T20 सीरीज को देखकर T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम फिक्स करने जा रहे हैं।
अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज को देखकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम फिक्स कर सकते हैं और यह 12 नाम लगभग फिक्स हो गए हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
अफ्रीका T20 सीरीज देखकर Gautam Gambhir ने बना ली T20 वर्ल्ड कप की टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं फरवरी 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। अब इस टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज को बड़े ध्यान से देख रहे हैं। पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जिस तरीके का प्रदर्शन किया है उसके बाद गंभीर ने 12 खिलाड़ी लगभग तय कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, बाबर नहीं ये 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी
गौतम गंभीर ने फिक्स किया 12 खिलाड़ी
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बात की जाए तो पहले T20 मुकाबले को देखकर उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 के लिए लगभग 12 खिलाड़ी फिक्स कर लिए जो 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनते हुए टी20 विश्व कप में दिखाई दे सकते हैं। गंभीर ने जिन खिलाड़ियों को फाइनल किया है उसमें कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं। यानी टी20 विश्व कप में सूर्या ही भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।
गिल समेत इन खिलाड़ियों को किया गया फाइनल
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जिन 12 खिलाड़ियों को फाइनल किया है उनमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा का नाम शामिल हो सकता है। यह 12 खिलाड़ी लगभग टी20 विश्व कप के लिए फाइनल माने जा रहे हैं।
अफ्रीका के खिलाफ इस T20 सीरीज के अभी चार मुकाबले खेले जाने बाकी है। इन चार मुकाबले में कई अन्य ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम में खेल रहे हैं लेकिन अभी उनकी जगह पक्की नहीं है। अगर चारों मुकाबले में वह खिलाड़ी रन बनाते हैं तो टी20 विश्व कप 2026 की जो टीम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बनाने वाले हैं उसमें उन्हें जगह मिल सकती है।
भारतीय टीम की बात की जाए तो ग्रुप स्टेज में टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को सिर्फ एक बड़ा मुकाबला खेलना है, और वह बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ऐसे में भारतीय टीम अपनी परफेक्ट टीम T20 विश्व कप के लिए चुनना चाहेगी जो विश्व कप को अपने नाम कर सके।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।