रोहित ने खास अंदाज में दी गंभीर को जन्मदिन की बधाई, तो गंभीर ने जाहिर की रोहित के सामने अपनी अंतिम इच्छा

Published - 15 Oct 2017, 08:30 PM

खिलाड़ी

हम सभी जानते हैं, कि कल शनिवार (14 अक्टूबर) को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज का जन्मदिन था. गौरतलब हैं, कि गौरम गंभीर 36 वर्ष के हो गये हैं.

गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में एक शानदार और बेमिसाल योगदान रहा हैं. भला हम कैसा भूल सकते हैं, कि गौतम गंभीर के दम पर ही टीम इंडिया एक नहीं, बल्कि दो दो विश्व कप जीतने में सफल रही.

रोहित ने दिया खास सन्देश

देश के सबसे बड़े और हौनहार खिलाड़ियों में से एक गौतम गंभीर का जन्मदिन हो और उन्हें जन्मदिन की बधाईयां ना मिली ऐसा भला कैसे हो सकता हैं. गंभीर को भी वीरू से लेकर उथप्पा तक सभी ने शुभ सन्देश दिए.

टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी गंभीर का विश करने का कोई मौका नहीं छोड़ा और जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि

''वर्ल्ड कप के हीरो में एक..... दोनों विश्व कप के फाइनल में आपने एक खेल को बदल देने वाली पारियां खेली. गौतम गंभीर आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.....''

रोहित शर्मा को मिला धन्यवाद

हिटमैन रोहित शर्मा के बधाई सन्देश पर गौतम गंभीर ने भी उनका आभार प्रकट किया और अपनी एक बड़ी इच्छा भी उनके सामने जाहिर कर दी.

दरअसल गंभीर ने रोहित शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा, कि

''रोहित आपके शब्दों के लिए और आपकी बधाई के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.... आशा करता हूँ, कि अभी तक जो मैंने किया वह अब आप करोगे 2019 के विश्व कप में.....''

गंभीर ने बनाये थे 75 और 97

<आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि साल 2007 के टी ट्वेंटी विश्व कप फाइनल में गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की अद्दभुत पारी खेली थी और साल 2011 के एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में भी गंभीर ने श्रीलंका के विरिध मैच जीताऊ 97 रनों की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया था. वाकई में यह दोनों फाइनल देश को जीताने में गौती का एक बड़ा हाथ रहा.

रोहित से हैं उम्मीद

अब गौतम गंभीर भी यही चाहते हैं, कि अभी तक जो काम उन्होंने देश के लिए अब वह बड़ा कार्य रोहित हिटमैन शर्मा करे, ताकि भारतीय टीम और तमाम खेल प्रेमियों का 2019 के विश्व कप को जीतने का सपना साकार हो सके.