किस्मत के घोड़े पर सवार है ये भारतीय खिलाड़ी, बिना प्रदर्शन किये गौतम गंभीर ने सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी  

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir , Shubman Gill

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया में एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। कप्तान से लेकर उपकप्तान के तौर पर भी हेड कोच नए नए खिलाड़ियों को आजमा कर देख रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसे खिलाड़ी की किस्मत खुल गई है जिसके टीम इंडिया में जगह बनाने के लाले पड़े थे। लेकिन उसके खराब प्रदर्शन के बावजूद भी गौतम गंभीर ने उसे टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर हर किसी को चौंका दिया। कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं।

Gautam Gambhir ने खराब प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

  • मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के नेतृत्व में बड़ा बदलाव किया।
  • सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान सौंपी गई। इसके साथ ही सीमित ओवरों में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया।
  • साथ ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा रही है।
  • दूसरे शब्दों में कहें तो चयनकर्ता और कोच रोहित शर्मा के बाद गिल को कप्तान के तौर पर देख रहे हैं यही वजह है कि उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन उन्हें यह जिम्मेदारी देना थोड़ी जल्दबाजी है।

शुभमन गिल का प्रदर्शन औसत

ऐसा इसलिए क्योंकि शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक किसी भी टूर्नामेंट या मैच में बहुत अच्छा नहीं रहा है। साथ ही उन्होंने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में कोई असाधारण प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है, जो एक तरह की जल्दबाजी है। अगर उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह भी अच्छा नहीं है। इसके अलावा वह तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। गिल सिर्फ वनडे में ही शानदार हैं, लेकिन टेस्ट और टी20 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक है। बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) उन्हे उप कप्तानी सोपी है।

शुभमन गिल का प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं।
  • अगर इन तीनों मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उनके स्कोर क्रमशः 1492, 2328 और 578 रन हैं।
  • उन्होंने 11 शतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

Gautam Gambhir shubman gill