इंग्लैंड दौरे साथ इन 2 खिलाड़ियों के लिए गंभीर ने बंद किए टीम इंडिया के दरवाजे, अब शायद कभी नहीं पहनेंगे टेस्ट जर्सी

Published - 06 Aug 2025, 12:50 PM | Updated - 06 Aug 2025, 01:08 PM

gautam Gambhir, Team Indi,  England tour   , Karun Nair , Sai Sudarshan

Gautam Gambhir : इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज़ ड्रॉ करने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है। इस सीरीज़ के खत्म होने के बाद तीन खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं।

संभावना है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज़ में इन तीन खिलाड़ियों का मुश्किल ही टीम में चयन करेंगे। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी। साथ ही, आपको बताते हैं कि इनका प्रदर्शन कैसा रहा। तो चलिए जानते हैं

इंग्लैंड दौरे के बाद Gautam Gambhir इन तीन खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे

करुण नायर

करुण नायर इंग्लैंड दौरे से 8 साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। उम्मीद थी कि लंबे समय के बाद वापसी करने पर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने इस दौरान सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में फ्लॉप ही नजर आएं। उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में कुल 205 रन बनाए।

इस दौरान उनके बल्ले से 25 की औसत और 52 के स्ट्राइक रेट से रन निकले। उनके बल्ले से सिर्फ़ एक अर्धशतक निकला। खराब प्रदर्शन की कहानी आंकड़े बयां करने के लिए काफी हैं। करुण को बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन के बाद, कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टीम इंडिया में दोबारा शायद ही मौका दें।

ये भी पढिए : इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही बोर्ड ने चल दी अपनी चाल, मात्र 9 टेस्ट, 10 वनडे और 1 टी20 मैच खेलने वाले इस अंग्रेजी दिग्गज को सौंपी हेड कोच की कमान

शार्दुल ठाकुर

बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया है। वह 2023 के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वापसी की। उम्मीद थी कि शार्दुल इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में भी थे। लेकिन उन्होंने मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया। इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। वह कुल दो मैचों में प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब रहे।

इनमें उन्होंने 2 विकेट लिए। साथ ही, उन्होंने 27 ओवर गेंदबाजी की। उनकी इकॉनमी 5.33 रही। यानी उन्होंने लगभग 6 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। उनका प्रदर्शन कुल 27 ओवरों में 144 रन देकर सिर्फ़ 2 विकेट लेने का रहा है। इससे पता चलता है कि ठाकुर ने इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन से निराश किया है। इसलिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा उन्हें मौका दिए जाने की संभावना कम ही है।

साई सुदर्शन

साई सुदर्शन को भी इंग्लैंड दौरे पर मौका मिला था, क्योंकि आईपीएल में उनका ज़बरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। लेकिन सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाज़ी से भी निराश किया। उनके बल्ले से भी सिर्फ़ एक अर्धशतक निकला है। इसके अलावा उन्होंने फ्लॉप खेल दिखाया है। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो साई ने 3 मैच खेले जिनमें 6 पारियों में उनके बल्ले से कुल 140 रन देखने को मिले।

इस दौरान उनका औसत 23 और स्ट्राइक रेट 41 का रहा। इसके साथ ही उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा है। ऐसे प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें मुश्किल ही मौका आगामी टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में देने वाले हैं।

वेस्टइंडीज के साथ सीरीज

गौरतलब हो कि अक्टूबर में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इंग्लैंड दौरे के बाद दूसरी सीरीज है। ऐसे में देखना होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए कितने खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देते हैं।

ये भी पढिए ; आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में खेल चुका है ये खिलाड़ी, अब सिर्फ रणजी खेलकर करेगा अपने परिवार का गुजारा

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।

Tagged:

team india Gautam Gambhir Sai Sudarshan Ind vs Eng Shardul Thakur karun nair England vs India
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर