Gautam Gambhir: बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा को वनडे और सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी मिली है. जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे. इस दौरे पर KKR के 3 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिन्हें लंबे समय से टीम में शामिल करने की मांग की जारी थी. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. हर्षित राणा
आईपीएल 2024 में अपनी शानदार गेदंबाजी से हर्षित राणा ने केकेआर को चैंपियन बनाया था. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल रहे. राणा को जिम्बाब्वे दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन, डेब्यू का चांस नहीं मिल सका. जिसके बाद चयनकर्तओं की जमकर आलोचना की गई
लेकिन, श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लाडले हर्षित राणा को वनडे स्क्वाड में शामिल कर लिया है. उन्हें इस दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि हर्षित ने 25 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 28 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
2. श्रेयस अय्यर
KKR ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में IPL 2024 का खिताब जीता और तीसरी बार टाइट अपने नाम किया. इससे पहले केकेआर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में खिताव जीता था. अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन, गंभीर के कोच बनते ही श्रेयस की वापसी हो गई है.
इस दौरे पर श्रेयस अय्यर के पास अच्छा मौका होगा कि शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की करे. बता दें कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC 2025 का फाइनल खेला जाना है. जिस पर अय्यर की नजर होगी. इस दौरे पर उनके बल्ले से रन निकलते हैं चयनर्ता उन्हें आगामी दौरे पर शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.
3. रिंकू सिंह
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम KKR के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का है. उन्हें पिछले साल मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी मौके मिले. रिंकू ने अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बनाई है. हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे पर उनका बल्ला नहीं चला.
रिंकू ने 5 मैचों की टी20 श्रृखला में सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली. जबकि पहले मैच वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. बता दें कि रिंकू ने भारत के लिए 20 टी20 मैच खेले हैं. जिनकी 15 पारियों में 83.20 जबरदस्त औसत से 416 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को दूसरा पृथ्वी शॉ बनाने पर तुले गौतम गंभीर, अच्छा प्रदर्शन करने पर भी टीम इंडिया से किया बाहर