ड्रेसिंग रूम में घुसे, कुर्सी को पीटा, विराट कोहली की अंपायर के साथ बदसुलूकी पर भड़क उठे गौतम गंभीर

Published - 18 Feb 2023, 02:35 PM

Gautam Gambhir Angry on Virat Kohli's Reaction towards Umpire

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. दरअसल, विराट 44 रन बनाकर खेल रहे थे तभी अंपायर नीतिन मेनन ने मैथ्यू कुन्हमैन की गेंद पर उन्हें एलबीडब्लयू आउट दे दिया. कोहली (Virat Kohli) इस फैसले से खुश नहीं थे और वे डीआरएस के लिए गए लेकिन थर्ड अंपायर से भी उन्हें निराशा हाथ लगी और उन्हें आउट करार दिया. इस फैसले से नाराज कोहली (Virat Kohli) गुस्से में पेवेलियन की तरफ लौटे. कोहली की इस हरकत पर पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam gambhir) भी भड़के नजर आए.

कोहली का बर्ताव सही नहीं था

IPL 2022: Gautam Gambhir named team mentor of Lucknow franchise | CricketTimes.com

आउट दिए जाने के बाद विराट कोहली ने जिस तरह रिएक्ट किया उसे लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam gambhir) ने टिप्पणी की है. गंभीर ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंपायर के लिए जो हरकत की वो सही नहीं है. अगर ये निर्णय ऑस्ट्रेलिया के लिए होता तो वे ये हरकत नहीं करते.

स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, ऑन फिल्ड ऐसे निर्णय लेना काफी मुश्किल होता है. तकनीक के बावजूद थर्ड अंपायर सही फैसला नहीं ले पाए तो फिर नितिन मेनन को कैसे गलत ठहराया जा सकता है. हर निर्णय में 100 प्रतिशत सही होना बहुत मुश्किल है.

द्रविड़ से जताई थी नाराजगी

आउट करार दिए जाने के बाद गुस्से में कोहली पेवेलियन पहुंचने पर सीधे हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास पहुंचे. कोहली द्रविड़ को ये बताते हुए नजर आए कि वे आउट नहीं थे. कोहली शायद द्रविड़ को ये समझाना चाहते थे कि गेंद पैड से पहले बल्ले को छुते हुए गई थी इसलिए उन्हें आउट नहीं दिया जा सकता. हालांकि द्रविड़ ने कोहली के तर्क का कुछ खास जवाब नहीं दिया और जिसके बाद कोहली ड्रेसिंग रुम की तरफ चले गए.

https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1626851488713834497?s=20

बढ़ गया शतक का इंतजार

Virat Kohli not staying with rest of India squad in team hotel ahead of 2nd Test vs Australia in Delhi: Report

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय बाद अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट खेल रहे हैं. फैंस को उम्मीद थी कि कोहली लगभग 4 साल से चले आ रहे अपने टेस्ट शतक के इंतजार को दिल्ली में खत्म करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक विवादास्पद फैसले ने उनकी 44 रनों की पारी खत्म कर दी. कोहली के इस तरीके से आउट होने के बाद अंपायर नीतिन मेनन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में दोहराया जाएगा 36 साल पुराना इतिहास, भारत के इस शहर को मिलेगा बड़ा गिफ्ट

Tagged:

Virat Kohli Gautam Gambhir ind vs aus