ड्रेसिंग रूम में घुसे, कुर्सी को पीटा, विराट कोहली की अंपायर के साथ बदसुलूकी पर भड़क उठे गौतम गंभीर
Published - 18 Feb 2023, 02:35 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. दरअसल, विराट 44 रन बनाकर खेल रहे थे तभी अंपायर नीतिन मेनन ने मैथ्यू कुन्हमैन की गेंद पर उन्हें एलबीडब्लयू आउट दे दिया. कोहली (Virat Kohli) इस फैसले से खुश नहीं थे और वे डीआरएस के लिए गए लेकिन थर्ड अंपायर से भी उन्हें निराशा हाथ लगी और उन्हें आउट करार दिया. इस फैसले से नाराज कोहली (Virat Kohli) गुस्से में पेवेलियन की तरफ लौटे. कोहली की इस हरकत पर पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam gambhir) भी भड़के नजर आए.
कोहली का बर्ताव सही नहीं था
आउट दिए जाने के बाद विराट कोहली ने जिस तरह रिएक्ट किया उसे लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam gambhir) ने टिप्पणी की है. गंभीर ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंपायर के लिए जो हरकत की वो सही नहीं है. अगर ये निर्णय ऑस्ट्रेलिया के लिए होता तो वे ये हरकत नहीं करते.
स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, ऑन फिल्ड ऐसे निर्णय लेना काफी मुश्किल होता है. तकनीक के बावजूद थर्ड अंपायर सही फैसला नहीं ले पाए तो फिर नितिन मेनन को कैसे गलत ठहराया जा सकता है. हर निर्णय में 100 प्रतिशत सही होना बहुत मुश्किल है.
द्रविड़ से जताई थी नाराजगी
आउट करार दिए जाने के बाद गुस्से में कोहली पेवेलियन पहुंचने पर सीधे हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास पहुंचे. कोहली द्रविड़ को ये बताते हुए नजर आए कि वे आउट नहीं थे. कोहली शायद द्रविड़ को ये समझाना चाहते थे कि गेंद पैड से पहले बल्ले को छुते हुए गई थी इसलिए उन्हें आउट नहीं दिया जा सकता. हालांकि द्रविड़ ने कोहली के तर्क का कुछ खास जवाब नहीं दिया और जिसके बाद कोहली ड्रेसिंग रुम की तरफ चले गए.
https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1626851488713834497?s=20
बढ़ गया शतक का इंतजार
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय बाद अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट खेल रहे हैं. फैंस को उम्मीद थी कि कोहली लगभग 4 साल से चले आ रहे अपने टेस्ट शतक के इंतजार को दिल्ली में खत्म करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक विवादास्पद फैसले ने उनकी 44 रनों की पारी खत्म कर दी. कोहली के इस तरीके से आउट होने के बाद अंपायर नीतिन मेनन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.